14 माह में होंगे सभी निर्माण कार्य
पेयजल सप्लाई प्रभारी, उपयंत्री रोहित सूर्यवंशी ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के लिए एक ही टेंडर किया जा चुका है, अक्टूबर 2024 से समय सीमा शुरू हो चुकी है, इसके लिए निविदाकार ने सर्वे किया, ड्राइंग बनाए। इसी समय से भरतादेव फिल्टर प्लांट की साढ़े 11 एमएलडी के यूनिट में रेस्टोरेशन की शुरूआत हो चुकी है। यहां फिल्टर मीडिया साफ करने वाली 5 लाख लीटर की बैकवॉश टंकी का निर्माण कार्य भी चल रहा है। अन्य कार्यों की तकनीकी स्वीकृति के लिए निविदाकार ने ड्राइंग एवं डिजाइन को संचालनालय भेजा है। वितरण लाइन के लिए पाइप की भी खरीदी चल रही है । 2 साल की समय सीमा अंदर ही समस्त कार्य करने हैं, 10 माह का समय बीत चुका है। पानी की टंकी, ग्रेविटी पाइपलाइन, एवं वितरण लाइन सहित सभी कार्य आगामी 14 माह में किए जाएंगे।इनका कहना है
शहर के समस्त नागरिकों को पेयजल की सुविधा के लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत मरम्मत से लेकर नवीन कार्य तक किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी बेहतर व्यवस्थाएं देने का प्रयास रहेगा।विक्रम सिंह अहके, महापौर छिंदवाड़ा