scriptगोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने खोला मोर्चा, गंभीर धाराएं न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी | Patrika News
छिंदवाड़ा

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने खोला मोर्चा, गंभीर धाराएं न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी

आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला

छिंदवाड़ाJul 04, 2025 / 10:36 am

prabha shankar

Gondwana

शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्य।

हर्रई थाना क्षेत्र के तुइयापानी गांव में आदिवासी युवक राजकुमार बट्टी के साथ हुई कथित बर्बरता की घटना पर विवाद गहराता जा रहा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर गंभीर धाराएं नहीं लगाई गईं तो पांच जुलाई को हर्रई थाना परिसर के सामने बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। पीडि़त युवक,परिजन, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरावेन भलावी इस मौके पर मौजूद रहे।

गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण पीडि़त के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और घटना को सत्य बताते हुए पुलिस पर लापरवाही, मामले को दबाने और गवाहों को धमकाने के गंभीर आरोप लगाए। भलावी ने कहा कि यह केवल मारपीट नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से अत्यंत घृणित और अमानवीय कृत्य है, जिसमें पीडि़त को गांव के रंगमंच पर ले जाकर न केवल गुटखा खाकर उसके मुंह पर थूका गया, बल्कि पेशाब भी जबरन पिलाई गई। उनका आरोप है कि 12 से अधिक हमलावरों ने रात्रि में पीडि़त के घर में घुसकर उसकी पत्नी, बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के सामने उसके साथ बर्बरता की, परंतु पुलिस ने अब तक केवल सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस गंभीर धाराओं में केस दर्ज नहीं करती, ढाबा बंद नहीं कराती और गवाहों को सुरक्षा नहीं देती, तो पांच जुलाई को उग्र प्रदर्शन होगा।

वायरल ऑडियो से बढ़ा मामला, नकुलनाथ ने दी प्रतिक्रिया

इस पूरे प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें दो लोग कथित रूप से इस घटना की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं और इसे आदिवासी समाज की छवि खराब करने वाला कृत्य बता रहे हैं। इस पर कांग्रेस के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति इस घटना को राजनीतिक लाभ के लिए तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहा है, तो ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। गलत सूचना फैलाकर शांति व्यवस्था को बिगाडऩा निंदनीय है।

इनका कहना है

पूर्व में बर्बरता की कोई बात सामने नहीं आई थी, न ही पीडि़त ने पहले यह बात दर्ज कराई थी। अब नए आरोप आए हैं, जिनकी जांच कराई जाएगी। -आयुष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा

Hindi News / Chhindwara / गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने खोला मोर्चा, गंभीर धाराएं न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो