भोपाल कार्यक्रम में ये विद्यार्थी होंगे शामिल
प्रदेश स्तरीय लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा से हरिओम साहू, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा से याशिका धुर्वे, शासकीय डीकेएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव से सोनू हिंगवे और सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांढुर्ना से पियुश साबले शामिल होंगे।
25 फीसद विद्यार्थियों का हुआ है इजाफा
जिला शिक्षा विभाग के आकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष कक्षा 12 वीं 2220 विद्यार्थियों को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप के लिए राशि मिली है। इस बार छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के 2906 विद्यार्थियों ने 75 एवं 75 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। यह पिछले साल की तुलना में 25 फीसद अधिक है। इस साल प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ी है।