scriptशातिर साध्वी…पहले तैयार किए फर्जी दस्तावेज, फिर बैंक खाता ट्रांसफर कराकर निकाल ली राशि | Patrika News
छिंदवाड़ा

शातिर साध्वी…पहले तैयार किए फर्जी दस्तावेज, फिर बैंक खाता ट्रांसफर कराकर निकाल ली राशि

कनक बिहारी बाबा के खाते से उड़ाए थे 90 लाख रुपए

छिंदवाड़ाJul 24, 2025 / 10:36 am

prabha shankar

sadhvi Reena

sadhvi Reena

कनक बिहारी बाबा के खाते से 90 लाख की ठगी करने वाली साध्वी लक्ष्मीदास उर्फ रीना रघुवंशी से चौरई पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि कनक बिहारी महाराज के बैंक खाते में जो पैसा जमा था, वह उसने कैसे निकाले हैं।

दस्तावेजों में हेरफेर कर रीना रघुवंशी ने पहले दस्तावेज तैयार किए फिर नॉमिनी बनकर बैंक खाते को अयोध्या के साहब गंज बैंक शाखा में ट्रांसफर कराया। इसके बाद पूरे 90 लाख रुपए उसने ऑनलाइन व ऑफलाइन निकाल लिए हैं। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि साध्वी ने पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराया था। अपडेट कराने के दौरान उसने वल्दीयत में भी बदलाव कराया। उसके बाद महाराज के बैंक खाता में जो मोबाइल नंबर लिंक था उसकी सिम बनवाई। इसके बाद पूना से वर्चुअल एटीएम भी बनवाया।

रीना रघुवंशी ने यह कार्य 19 अक्टूबर 2022 की तिथि में कराया था। कुछ समय बाद उस बैंक अकाउंट की नेट बैंकिंग को शुरू कराया। इसके बाद उसने कुछ छोटी राशि का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर यह जानने का प्रयास किया कि बैंक खाता उसके नाम पर हो गया है या नहीं तथा राशि का ट्रांसफर ऑनलाइन हो रहा है या नहीं। इसके बाद उसने उस बैंक खाते को उत्तरप्रदेश में अयोध्या के साहब गंज बैंक खाता में ट्रांसफर कराया। खाता शिफ्ट होते ही उसने 75 लाख रुपए का बड़ा ट्रांजेक्शन किया। बैंक खाते में 22 लाख रुपए बचे थे। इस दौरान फिर से भोपाल के कोलार बैंक में इस खाते को ट्रांसफर करा लिया था।

बैंक नौकरी से सीखा फ्रॉड का तरीका

रीना रघुवंशी जो बाद में साध्वी लक्ष्मीदास बनी थी, वह 2007-2008 में भोपाल के निजी बैंक में नौकरी कर चुकी है। इस दौरान उसे बैंक संबंधित बारीकियां मालूम थी कि दस्तावेज के माध्यम से कैसे नॉमिनी बना जा सकता है तथा कैसे एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर कर जानकारियों को बांटा जा सकता है। सबसे पहले खाते को अपने नाम पर ट्रांसफर कराने के बाद सिम अपने नाम कराई तथा नेट बैकिंग का उपयोग कर राशि को निकालना शुरू किया था।

महाराज की मौत के छह माह बाद रची साजिश

कनक बिहारी महाराज की मौत सडक़ हादसे में अप्रेल 2023 में हुई थी। रीना रघुवंशी को इस संबंध में पूरी जानकारी थी कि महाराज के खाते में कितने पैसे हैं। मौत के छह माह बाद दिसंबर 2023 में दस्तावेज तैयार कर बैंक फ्रॉड शुरू किया था। तकरीबन दो महीने में बैंक के कार्य पूरे करने के बाद 16 फरवरी 2024 तक खाते से पूरे पैसे निकाल लिए गए थे।

Hindi News / Chhindwara / शातिर साध्वी…पहले तैयार किए फर्जी दस्तावेज, फिर बैंक खाता ट्रांसफर कराकर निकाल ली राशि

ट्रेंडिंग वीडियो