scriptदुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिह्नित किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट | Patrika News
छिंदवाड़ा

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिह्नित किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ली बैठक, गोल्डन ऑवर में घायलों को त्वरित इलाज पर बल

छिंदवाड़ाMay 06, 2025 / 10:16 pm

mantosh singh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समाधान ऑनलाइन समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिला एनआईसी कक्ष में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम को भी सीएम के निर्देशों से अवगत कराया।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जाए।
शीलेन्द्र सिंह ने ‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना’ के बेहतर उपयोग पर भी जोर दिया। दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने जिले में ब्लैक स्पॉट्स चिह्नित करने और ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर घायल को त्वरित उपचार दिलाने के लिए 100 व 108 आपातकालीन सेवाओं के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत बताई।

जल सर्वे करने के निर्देश


ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट से बचाव के लिए नल-जल योजनाओं की मॉनिटरिंग, बोर रिचार्जिंग और नए बोर खनन से पूर्व जल सर्वे जरूरी करने के निर्देश दिए। नरवाई जलाने के प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई पर बल दिया। उन्होंने शासन द्वारा वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ के रूप में मनाने की मंशा जताते हुए निवेश प्रोत्साहन केंद्र, भूमि आवंटन, लैंड बैंक निर्माण, नए उद्योगों की स्थापना तथा ओडीओपी योजना में वास्तविक उत्पादों को प्राथमिकता देने की बात कही।

Hindi News / Chhindwara / दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिह्नित किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट

ट्रेंडिंग वीडियो