जल सर्वे करने के निर्देश
ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट से बचाव के लिए नल-जल योजनाओं की मॉनिटरिंग, बोर रिचार्जिंग और नए बोर खनन से पूर्व जल सर्वे जरूरी करने के निर्देश दिए। नरवाई जलाने के प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई पर बल दिया। उन्होंने शासन द्वारा वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ के रूप में मनाने की मंशा जताते हुए निवेश प्रोत्साहन केंद्र, भूमि आवंटन, लैंड बैंक निर्माण, नए उद्योगों की स्थापना तथा ओडीओपी योजना में वास्तविक उत्पादों को प्राथमिकता देने की बात कही।