scriptअनजान लिंक को क्लिक ना करें, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना दें तत्काल | Patrika News
छिंदवाड़ा

अनजान लिंक को क्लिक ना करें, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना दें तत्काल

एडवाइजरी के 10 बिंदुओं का पालन करना होगा जिले के जनता को, सावधानी व सतर्क रहने की है आवश्यकता

छिंदवाड़ाMay 10, 2025 / 11:55 am

Jitendra Singh Rajput

chhindwara police

chhindwara police

छिंदवाड़ा. भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए देश, प्रदेश व जिले में आम नागरिकों को सावधान व सतर्क रहने के साथ ही 10 बिंदुओं का पालन करने को लेकर एडवायजरी जारी की है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने बैठक लेकर कार्ययोजना तैयार की है जिसके हिसाब से पुलिस कार्य कर रही है। आम जनता को एडवाइजरी का पालन करने तथा कई बिंदुओं पर पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए गए है।

पुलिस ने दिए एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश।

किसी अनजान लिंक को क्लिक ना करें, अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें।

सोशल मीडिया पर तथ्यहीन जानकारी शेयर ना करें, कोई भडक़ाऊ मैसेज ना तो स्वयं पोस्ट करें और ना शेयर करें।
व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन अपने ग्रुपों पर तथ्यहीन जानकारी प्रसारित करने वाले, अफवाह फैलाने वाले, तनाव निर्मित करने वाले मैसेज प्रसारित नहीं होने दे, ऐसे लोगों को तत्काल ग्रुप से बाहर करें और उनकी सूचना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दें।
कोई कार्यक्रम बिना विधिवत अनुमति के नहीं किया जा सकेगा।

सभी होटल एवं लॉज संचालक अपने यहां रुकने वाले समस्त लोगों की सम्पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रारूप में संकलित करें और रुकने वाले लोगों के वैध दस्तावेजों को चेक करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल लॉज में ठहरने आता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 100 पर पुलिस को दें।
समस्त मोबाइल सिम कार्ड विक्रेता सिम कार्ड विक्रय के दौरान वैध दस्तावेजों का सावधानी से निरीक्षण करें और संपूर्ण वैधानिक प्रक्रिया का पालन करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति सिम कार्ड खरीदने आता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 100 पर पुलिस को दें।
कियोस्क संचालक आपके यहां ऑनलाइन भुगतान, रूपए हस्तांतरण हेतु आने वाले समस्त व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित फॉर्मेंट में एक रजिस्टर में रखे। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति रूपए हस्तांतरण के लिए आता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दें।
समस्त मकान मालिक अपने यहां रुकने वाले किरायेदारों की निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी तत्काल निकटस्थ थाने पर उपलब्ध कराए, बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी व्यक्ति को मकान, फ्लैट, दुकान किराए पर नहीं दें।
प्रतिष्ठान संचालक, व्यापारी अपने यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों की जानकारी वैध दस्तावेजों के साथ तत्काल निकटस्थ पुलिस में दे।

असामाजिक तत्वों की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल की जाने वाली आपत्तिजनक गतिविधि एवं असत्य अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस के हेल्प लाईन नंबर 7049129885, 100 नंबर पर सूचित करें।

Hindi News / Chhindwara / अनजान लिंक को क्लिक ना करें, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना दें तत्काल

ट्रेंडिंग वीडियो