scriptझिर्री घाटी में पलटी बारातियों से भरी बस, 20 घायल, पांच गंभीर | Patrika News
छिंदवाड़ा

झिर्री घाटी में पलटी बारातियों से भरी बस, 20 घायल, पांच गंभीर

बारात वापस जा रही थी अब्दुल्लागंज तब हुआ हादसा, मोड़ पर सडक़ पर पलटी

छिंदवाड़ाMay 10, 2025 / 12:01 pm

Jitendra Singh Rajput

Jalore accident
छिंदवाड़ा. दमुआ थाना अंतर्गत सारनी मार्ग पर झिर्री घाट पर सडक़ पर ही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 50 बाराती सवार थे तथा अब्दुल्लागंज से दमुआ के ग्राम बृजपुरा बारात लेकर आए थे, जब बारात शुक्रवार सुबह वापस अब्दुल्लागंज वापस लौट रही थी इसी दौरान मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई। इस बस में सवार 20 लोग घायल हुए है जिसमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें दमुआ स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई, बस सडक़ पर पलटी है जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया जबकि सडक़ किनारे गहरी खाई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया तथा उपचार के लिए दमुआ अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में यह हुए घायल


इस बस में रायसेन व सीहोर जिले के नागरिक सवार थे। घायलों में रायसेन जिले से मोनिका मरकाम, सुखबती, विनीता धुर्वे, नर्मदा, अमर सिंह, विनोद, दीपक बरकडे, शकुंज, वैजंती पंद्राम, यशोदा, कपूरी, राजू, राधिका उइके, भावेश धुर्वे, बबीता धुर्वे, भगवान सिंह तथा सीहोर जिले से राधा, दशरथ परते शामिल थे। पांच यात्री भनेश धुर्वे, वैजंती पंद्राम, प्रेम सिंह, सकुम, राधिका को गंंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

Hindi News / Chhindwara / झिर्री घाटी में पलटी बारातियों से भरी बस, 20 घायल, पांच गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो