हादसे में यह हुए घायल
इस बस में रायसेन व सीहोर जिले के नागरिक सवार थे। घायलों में रायसेन जिले से मोनिका मरकाम, सुखबती, विनीता धुर्वे, नर्मदा, अमर सिंह, विनोद, दीपक बरकडे, शकुंज, वैजंती पंद्राम, यशोदा, कपूरी, राजू, राधिका उइके, भावेश धुर्वे, बबीता धुर्वे, भगवान सिंह तथा सीहोर जिले से राधा, दशरथ परते शामिल थे। पांच यात्री भनेश धुर्वे, वैजंती पंद्राम, प्रेम सिंह, सकुम, राधिका को गंंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया था।