scriptमानदेय में से ब्लॉक प्रबंधक ले रहा था 10 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा | Patrika News
छिंदवाड़ा

मानदेय में से ब्लॉक प्रबंधक ले रहा था 10 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने की थी शिकायत, पीडि़ता के घर पर ही पहुंचा था रिश्वत लेने

छिंदवाड़ाMay 10, 2025 / 11:43 am

Jitendra Singh Rajput

police

police

छिंदवाड़ा. लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। मोहखेड़ में संचालित महिलाओं का स्व सहायता समूह जागृति मंडल की लेखापाल की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई है। महिलाओं को मिलने वाले शासन से मानदेय व राशि के भुगतान में से यह राशि लगातार जनपद पंचायत मोहखेड़ में पदस्थ प्रभारी ब्लॉक प्रबंधक राजीव (45) पिता रामाश्रय चौधरी मांग रहा था। जागृति मंडल की लेखापाल सोनिया पति सुनील बोहत ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते ट्रैप करने की योजना बनाई।
शुक्रवार नौ मई को ब्लाक प्रबंधक रिश्वत की राशि लेने जब शिकायतकर्ता सोनिया बोहत के घर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे पहुंचा तो उसे नहंी मालूम था कि लोकायुक्त उसे दबोचने के लिए तैनात है। जैसे ही ब्लॉक प्रबंधक ने पैसे लिए तो लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया तथा आगे की कार्रवाई के लिए रेस्ट हाउस ले गए। रिश्वत लेने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं टीम के अन्य चार सदस्य उपस्थित थे।

महिलाओं को सशक्त करने शासन देता है बजट


कई गांवों की महिलाओं को जोडकऱ एक स्वसहायता समूह बनाया जाता है जिसे शासन आजीविका मिशन के तहत मध्यान भोजन बनाने, बच्चों की ड्रेस बनाने, व्यवसाय के लिए अवसर देने जिससे वह सक्षम हो सके तथा कम ब्याज में लोन उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है। इन कार्यों व अन्य योजनाओं के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं को शासन मानदेय व सहायत राशि उनके खातों में पहुंचाता है। साल भर कई बार समूह के खाते में पैसा आता था इस बार 10 हजार रुपए का मानदेय आया था जो राशि ब्लाक प्रबंधक रिश्वत के रूप में मांग रहा था।

Hindi News / Chhindwara / मानदेय में से ब्लॉक प्रबंधक ले रहा था 10 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो