विद्यालय के प्रधानाध्यापक नितेश कुमार दाधीच ने बताया कि विद्यालय का पूरा भवन जर्जर स्थिति होने से भवन का निरीक्षण करने आई अधिकारियों ने भवन को डेमेज घोषित करने के बाद भवन को ताले लगाकर बंद कर दिया। एक सप्ताह से विद्यालय के बाहर मैदान में ही खुले में कक्षाएं संचालित हो रही है। छाया की व्यवस्था नही होने बरसात आते ही व धूप तेज होते ही बच्चों की छुट्टी करनी पड़ जाती है।
विद्यालय में 110 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिनमे आठवी में 11, सातवी में 15, छठी में 11, पांचवी में 12, चौथी में 9, तीसरी में 17, दूसरी में 9 व पहली में 5 विद्यार्थी अध्ययनरत है।