scriptबालाजी प्रतिमा से चांदी का तिलक चुराया | Silver Tilak stolen from Balaji idol | Patrika News
बूंदी

बालाजी प्रतिमा से चांदी का तिलक चुराया

शहर के कटला बालाजी मंदिर में चोरों ने बालाजी की प्रतिमा से लगभग 40 ग्राम चांदी का तिलक चुराकर ले गए, जिसकी मंदिर पुजारी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना के बाद इंद्रगढ़ थाना अधिकारी रामलाल मीणा व हेड कांस्टेबल विजेंद्र मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

बूंदीAug 06, 2025 / 12:33 pm

Narendra Agarwal

बालाजी प्रतिमा से चांदी का तिलक चुराया

इंद्रगढ़. मंदिर में हुई चोरी के बाद जांच करते थाना अधिकारी।

इंद्रगढ़. शहर के कटला बालाजी मंदिर में चोरों ने बालाजी की प्रतिमा से लगभग 40 ग्राम चांदी का तिलक चुराकर ले गए, जिसकी मंदिर पुजारी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना के बाद इंद्रगढ़ थाना अधिकारी रामलाल मीणा व हेड कांस्टेबल विजेंद्र मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मंदिर पुजारी महेश वैष्णव ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को आरती के समय मंदिर आया तो बालाजी की प्रतिमा से लगभग 40 ग्राम का चांदी का तिलक गायब मिला। तिलक गायब होने की जानकारी आसपास दुकानों को भी दी। मंदिर समिति के सदस्यों के साथ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पूर्व में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा
तीन माह पूर्व में शहर के बाजार में स्थित कटला बालाजी मंदिर पर चोरों ने दिन दहाड़े बालाजी की प्रतिमा से 75 ग्राम तिलक चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, लेकिन चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हुआ। मंदिर पुजारी, मंदिर समिति सहित शहरवासियों ने कटला बालाजी मंदिर पर हुई दोनों चोरियों का खुलासा करने की मांग की।
आजाद पार्क में किशोर का शव मिला
बूंदी.खटकड़.
रायथल थाना क्षेत्र के भैरूपुरा ओझा गांव के एक सत्रह वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव बूंदी आजाद पार्क में मिला है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रख परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। मृतक के चाचा जगदीश मीना ने बताया कि विशाल (17) पुत्र छोटू लाल मीना सोमवार को दोपहर बाद बूंदी जाने के लिए कहकर गया। था। वहां उनका निजी मकान होने से अक्सर वह जाता रहता था। जबकि पढ़ाई गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वी में कर रहा था। वह दो भाइयों में छोटा था। उसके शरीर में कही भी चोट के निशान नहीं है।और ना ही किसी से रंजिश। शाम को उसको गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कोतवाल भंवर ङ्क्षसह ने बताया पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने किशोर की मरने का प्रथम ²ष्टया कारण हृदयघात होना बताया है। विस्तृत जानकारी विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगी।

Hindi News / Bundi / बालाजी प्रतिमा से चांदी का तिलक चुराया

ट्रेंडिंग वीडियो