scriptयुवक को चाकू से गोदा, हत्या के विरोध में लगाया जाम | Patrika News
बूंदी

युवक को चाकू से गोदा, हत्या के विरोध में लगाया जाम

थाना क्षेत्र के पराणा में मंगलवार सुबह एक युवक का खून से सना हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक की हत्या के विरोध में विभिन्न संगठनों व लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। चार घंटे तक चली वार्ता के बाद युवक का शव लिया। इस दौरान एसपी सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बूंदीAug 06, 2025 / 12:10 pm

Narendra Agarwal

युवक को चाकू से गोदा, हत्या के विरोध में लगाया जाम

डाबी. हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए।

डाबी. थाना क्षेत्र के पराणा में मंगलवार सुबह एक युवक का खून से सना हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक की हत्या के विरोध में विभिन्न संगठनों व लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। चार घंटे तक चली वार्ता के बाद युवक का शव लिया। इस दौरान एसपी सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी अनुसार गरनारा निवासी सोनू ङ्क्षसह (27) पुत्र भवानी ङ्क्षसह हाड़ा सोमवार रात किसी का फोन आने पर पत्नी से 10 मिनट में आने की बोलकर घर से निकला था। करीब 30 मिनट तक वह वापस नहीं आया तो पत्नी ने उसे फोन किया तो बन्द मिला। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने देर रात एक बजे डाबी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मंगलवार अलसुबह पराणा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के ङ्क्षलक रोड के पास खाली भूखण्ड पर सोनू का शव मिला। सोनू के शरीर को चाकुओं से गोद रखा था। सोनू की मोटरसाइकिल मौके पर खड़ी हुई थी। शव के पास ही मोबाइल, चप्पले, अंगूठी व कुछ दूरी पर ही मोटरसाइकिल की चाबी पड़ी हुई थी। सूचना पर एफएसएल टीम पर घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए
धर्मकांटे पर काम करता था
सोनू वर्तमान में बुधपुरा में एक धर्मकांटे पर काम कर रहा था। सोमवार रात को परिचित पूरी रात जगह जगह से तलाश करते रहे।

मुआवजे की मांग
करणी सेना सहित विभिन्न सामाजिक संगठन व क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को सोनू के शव को हाइवे पर रखकर धरना शुरू कर दिया। धरना लगभग 4 घण्टे अधिक समय तक चला। दस लाख रुपए आर्थिक सहायता व संविदा पर नौकरी के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, तालेड़ा उपखण्ड अधिकारी नरेश मनस्वी, बूंदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा व कोटा ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कल्याण मीणा, उपाधीक्षक हेमन्त गौत्तम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
विधायक शर्मा भी पहुंचे डाबी
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा गरनारा निवासी सोनू ङ्क्षसह की निर्मम हत्या पर डाबी पहुंचे। शर्मा ने बताया जहां पर मृतक निवास करता था, वहां के मकान मालिक जानकारी ली। समझौते के अनुसार परिवार जनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि और संविदा पर नौकरी दिए जाने की बात कही। विधायक ने तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने और डाबी में बढ़ते अपराधों को लेकर ङ्क्षचता व्यक्त की।
हत्या के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई है। मौका स्थल से साक्ष्य जुटाए गए है। परिजनों ने अभी तक किसी पर संदेह नहीं जताया है।
राजेन्द्र मीणा, पुलिस अधीक्षक, बूंदी

Hindi News / Bundi / युवक को चाकू से गोदा, हत्या के विरोध में लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो