सोनू वर्तमान में बुधपुरा में एक धर्मकांटे पर काम कर रहा था। सोमवार रात को परिचित पूरी रात जगह जगह से तलाश करते रहे। मुआवजे की मांग
करणी सेना सहित विभिन्न सामाजिक संगठन व क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को सोनू के शव को हाइवे पर रखकर धरना शुरू कर दिया। धरना लगभग 4 घण्टे अधिक समय तक चला। दस लाख रुपए आर्थिक सहायता व संविदा पर नौकरी के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, तालेड़ा उपखण्ड अधिकारी नरेश मनस्वी, बूंदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा व कोटा ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कल्याण मीणा, उपाधीक्षक हेमन्त गौत्तम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा गरनारा निवासी सोनू ङ्क्षसह की निर्मम हत्या पर डाबी पहुंचे। शर्मा ने बताया जहां पर मृतक निवास करता था, वहां के मकान मालिक जानकारी ली। समझौते के अनुसार परिवार जनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि और संविदा पर नौकरी दिए जाने की बात कही। विधायक ने तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने और डाबी में बढ़ते अपराधों को लेकर ङ्क्षचता व्यक्त की।
राजेन्द्र मीणा, पुलिस अधीक्षक, बूंदी