पुलिस के अनुसार, त्रिलोक शनिवार देर शाम अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह कानोता बांध पहुंचा, बाइक को किनारे खड़ा किया और पानी में छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जामडोली थाना प्रभारी सतीश भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे
शव को बाहर निकाला
पुलिस ने सिविल डिफेंस की गोताखोर टीम को बुलाया, जिन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक के शव को बांध से बाहर निकाला। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर लिया गया है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि आत्महत्या के पीछे की पूरी वजह स्पष्ट हो सके।