मौके पर मिले बच्चों-महिलाओं समेत दस लोग पुलिस के अनुसार कब्रिस्तान के पास वाली गली में रविवार को कुछ हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने आशंका जताई कि एक घर में प्रार्थना के दौरान धर्मांतरण किया जा सकता है। पुलिस पहुंची तो मकान में बच्चों व महिलाओं सहित करीब दस लोग थे। सभी से पूछताछ की गई।
पुलिस ने जब्त की यह सामग्री पुलिस ने कुछ फोटो, पुस्तकें, धार्मिक ग्रंथ एवं पर्चियां जब्त की है। कार्यक्रम आयोजन इसे धर्म का प्रचार बता रहे थे, जबकि हिंदू संगठन धर्मांतरण की आशंका जता रहे थे। अधिवक्ता शैलेष गुप्ता, कैलाश भार्गव, विजय उपाध्याय, हरिकिशन, जितेंद्र गहलोत आदि ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस उप अधीक्षक श्रवणदास संत पुलिस थाना पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच की।