scriptबंदिश हटी और अंधेरा छंटा.., मोहल्लों से लेकर बाजार तक गुलजार, गुजरे दिन भूल लोग समारोहों की तैयारियों में जुटे | The restrictions were lifted and the darkness was gone.., from the neighborhoods to the markets everything was buzzing, | Patrika News
बीकानेर

बंदिश हटी और अंधेरा छंटा.., मोहल्लों से लेकर बाजार तक गुलजार, गुजरे दिन भूल लोग समारोहों की तैयारियों में जुटे

रात 8 बजे के बाद शहर में सभी रोड लाइटें और घरों-प्रतिष्ठानों के बाहर लाइटें जलने लगीं। इससे पहले दिनभर चौक-चौराहों पर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के घटनाक्रम को लेकर चर्चा होती रही।

बीकानेरMay 13, 2025 / 12:52 am

Brijesh Singh

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के चलते जिला प्रशासन की ओर से रात में बाजार बंद रखने की लगाई बंदिश सोमवार को हटा ली गई। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में ब्लैक आउट जैसे सुरक्षात्मक कदम में भी ढील दे दी गई है। ऐसे में बीकानेर का बाजार सोमवार रात खुला रहा।जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शाम पौने सात बजे जारी किए आदेश में कहा कि शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक बाजार बंद करने सहित अन्य निषेधात्मक आदेश तुरंत प्रभाव से वापस लिए गए हैं। इसके साथ ही ब्लैक आउट जैसी बंदिश भी हटा ली गई हैं। रात 8 बजे के बाद शहर में सभी रोड लाइटें और घरों-प्रतिष्ठानों के बाहर लाइटें जलने लगीं। इससे पहले दिनभर चौक-चौराहों पर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के घटनाक्रम को लेकर चर्चा होती रही।सोमवार को सभी बंदिश हटा लिए जाने से अब मंगलवार से बाजार फिर से गुलजार होने की उम्मीद बंध गई है। होलसेल में सामान आपूर्ति करने वालों ने भी दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए बाजार में अपने सामान की आपूर्ति कम कर दी थी। अब यह फिर से पहले की तरह रफ्तार पकड़ लेगी।

नहरें सूखीं, लेकिन उम्मीद की नमी बाकी
खाजूवाला और बज्जू जैसे सीमावर्ती इलाकों में कुछ दिन पहले तक सन्नाटा था, पर अब हालात बदल चुके हैं। खेतों में काम भले ही ठप हो, क्योंकि नहरों में पानी नहीं है। लोग अब पूर्व निर्धारित मांगलिग समारोहों की तैयारियों में जुट गए हैं। सोमवार को बाजारों में कपड़े, ज्वैलरी की दुकानों पर उमड़ी भीड़ से यही तथ्य सामने आए।
शहनाइयों की आहट

बीकानेर शहर की बात करें तो यहां चार दिन पुरानी चहल-पहल लौटती दिख रही है। जूलरी कारोबारी रेवंत जाखड़ बताते हैं कि आज बाज़ार में वह रौनक दिखी, जो बीते हफ्ते बिल्कुल गायब थी। लोग सिर्फ खरीदारी ही नहीं कर रहे, बल्कि बातचीत में भी तनाव की चर्चा से दूर होते जा रहे हैं। तकरीबन यही बात लहंगा, चुन्नी व जूलरी के कारोबारी अजय खिवानी ने भी कही। कुल मिला कर हालात नियंत्रण में हैं। लोग अब यह मान चुके हैं कि डर को पीछे छोड़ना ही बेहतर भविष्य की ओर मजबूत कदम होगा। हालात को देखते हुए प्रशासन ने भी सभी पाबंदियां उठा ली हैं। हालांकि, सुरक्षा सतर्कता जारी रहेगी।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Bikaner / बंदिश हटी और अंधेरा छंटा.., मोहल्लों से लेकर बाजार तक गुलजार, गुजरे दिन भूल लोग समारोहों की तैयारियों में जुटे

ट्रेंडिंग वीडियो