scriptएक रुपए में नींबू पानी और छाछ, दो रुपए में कॉफी | Patrika News
बीकानेर

एक रुपए में नींबू पानी और छाछ, दो रुपए में कॉफी

नींबू पानी, छाछ और लड्डू तक हुए नगर निगम में बजट फ्रेंडली। महंगाई में राहत का घूंट: निगम की निविदा से सस्ते होंगे पेय और भोजन।

बीकानेरMay 15, 2025 / 05:57 pm

dinesh kumar swami

बीकानेर. जहां आम जनता महंगाई की मार से जूझ रही है, वहीं नगर निगम ने अपने आयोजन, बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए खानपान की दरें इतनी कम कर दी हैं कि सुनकर यकीन करना मुश्किल लगेगा। अब निगम को दो साल तक नींबू पानी और छाछ सिर्फ 1 रुपए, जबकि कॉफी 2 रुपए प्रति कप की दर पर मिलेगी।निगम की बल्ले-बल्ले: दरें आधी, राहत दोगुनी
नगर निगम की ओर से हाल ही में खानपान सेवाओं की नई निविदा प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसमें चयनित फर्म ने जो दरें दी हैं, वे पहले की तुलना में काफी कम हैं। निगम की साधारण सभा ने इन दरों को अनुमोदन भी दे दिया है।

ऐसी हैं दरें

नींबू पानी, छाछ, मिनरल वॉटर (आधा व एक लीटर): ₹1 प्रति गिलास/बोतल
कॉफी: ₹2 प्रति कप (पहले ₹3)

बफर सिस्टम भोजन (सर्दी में): ₹150 प्रति व्यक्ति (पहले ₹175)
बफर सिस्टम भोजन (गर्मी में): ₹151 प्रति व्यक्ति (पहले ₹178)
मिनरल वॉटर एक लीटर: ₹1 प्रति बोतल (पहले ₹8.75)

बूंदी के लड्डू भी हो गए ‘स्वीट डील’

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे आयोजनों में निगम हर साल 15-15 क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार करवाता है। इस बार लड्डुओं की दर में भी भारी गिरावट आई है। पहले: ₹310 प्रति किलो थे, नई दर अब ₹170 प्रति किलो होगी।

सभी दरों को मिली मंजूरी

नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के अनुसार, आगामी दो वर्षों तक इन दरों पर ही खानपान सामग्री की आपूर्ति होगी। निविदा प्रक्रिया के तहत चुनी गई संवेदक फर्म की दरों को नियमानुसार स्वीकृति दे दी गई है। नगर निगम अब अपने आयोजनों में कम खर्च में बेहतर सेवा दे सकेगा और सरकारी धन की बचत भी सुनिश्चित हो सकेगी।

Hindi News / Bikaner / एक रुपए में नींबू पानी और छाछ, दो रुपए में कॉफी

ट्रेंडिंग वीडियो