बीकानेर को पुलिस मुख्यालय से हाल ही में 15 चौपहिया वाहन (बोलेरो गाडि़यां) मिले हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के थानों को गश्त व अपराधियों का पीछा करने के लिए नए वाहनों की डिमांड की गई थी। इस पर मुख्यालय ने हाल ही में 15 चौपहिया वाहन बीकानेर को अलॉट किए हैं। यह वाहन बीकानेर पहुंच चुके हैं। अब इन वाहनों को अति जरूरत वाले थानों को अलॉट किया जाएगा। 15 वाहनों में से सात वाहनों बॉर्डर के तीन थानों और चार पुलिस चौकियों को आबंटित किया जाएगा।
बीकानेर जिले के खाजूवाला, दंतौर और रणजीतपुरा थाना इलाके की करीब 150 किलोमीटर का एरिया पाक की सीमा से सटता है। ऐसे में इतने लंबे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की चौकसी करना पुलिस के लिए भी मुश्किल होता है। पुलिस के पास साधन-संसाधन सीमित हैं। अब जिला पुलिस अधीक्षक ने इन पुलिस थानों और चौकियों में स्टाफ संसाधान बढ़ा रहे हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही नहीं रहे।
खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के मुताबिक 32 हैड, 16 केएचएम और रणजीतपुरा थाने की 95 आरडी एवं बरसलपुर चौकियां नियमित रूप से संचालित हो रही है। इन चौकियों की मॉनिटरिंग संबंधित थानाधिकारी खुद कर रहे हैं। चौकियां का मुख्य काम संदिग्ध व्यक्तियों, गतिविधियों, तस्करों की निगरानी रखना है। साथ ही किसी तरह की वारदात होने पर थाना पुलिस के आने तक मौके पर पहुंच कर व्यवस्था संभालने का जिम्मा है।
बाॅर्डर इलाके तीन थाने हैं, जिन पर अं तरराष्ट्रीय सीमा लगती है। इन थानों की चार चौकियों को सुरक्षा के मद्देनजर मजबूत कर रहे हैं। साधन-संसाधन मुहैया कराए गए। 15 चौपहिया वाहन मिले हैं, जिनमें से सात बाॅर्डर के थानों व चौकियों को दिए जाएंगे। बॉर्डर इलाकों के थानों और चौकियों को और मजबूत करने के संबंध में प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाए जाएंगे।
- कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक