असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि इस दौरान कॉलेज विद्यार्थियों की पढ़ाई में खासी रुकावट आई, जिससे न केवल स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रभावित हुए, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी ठप हो गई। हालांकि, एक राहत की बात यह रही कि कॉलेजों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाई जारी रखी और डिजिटल कक्षाएं संचालित की गईं, जिससे छात्रों को कुछ हद तक सहारा मिला।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) ने स्थगित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया था, और अब बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) ने भी 20 मई से स्थगित परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है। इससे छात्रों में एक नई उम्मीद जगी है और वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।