scriptबीकानेर : सवेरे तीन और शव मिले मलबे में दबे… अब इतनी हुई मृतकों की संख्या, कई गंभीर अस्पताल में | Bikaner blast case three more bodies were found buried in the rubble in the morning | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर : सवेरे तीन और शव मिले मलबे में दबे… अब इतनी हुई मृतकों की संख्या, कई गंभीर अस्पताल में

Bikaner: बुधवार सुबह करीब 11 बजे ब्लास्ट की सूचना मिली थी, जिसके बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। गुरुवार सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच तीन शवों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया।

बीकानेरMay 08, 2025 / 10:51 am

JAYANT SHARMA

Bikaner pic

Bikaner News: बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए भीषण सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। यह दर्दनाक हादसा शहर की मदन मार्केट में एक ज्वेलरी मेकिंग की दुकान में हुआ, जो अंडरग्राउंड के भी नीचे बनी हुई थी। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने तीन और शवों को मलबे से बाहर निकाला है।

संबंधित खबरें

थाना अधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे ब्लास्ट की सूचना मिली थी, जिसके बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। गुरुवार सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच तीन शवों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान असलम, सलमान, सचिन, किशन, किशन चंद्र और रामस्वरूप के रूप में हुई है। इसके अलावा दस घायलों का इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जारी है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की भयावहता इस बात से समझी जा सकती है कि दुकान एक अति.गहराई वाले अंडरग्राउंड में थी, जहां पहुंचना राहत दलों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। दो मंजिला इस अंडरग्राउंड में कई लोग काम कर रहे थे। थाना अधिकारी के अनुसार ब्लास्ट के कारण इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचने में काफी समय लगा। मलबा हटाने का कार्य विशेष सावधानी के साथ किया जा रहा है ताकि और किसी प्रकार की क्षति न हो।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी खतरनाक और गहरी दुकानों पर रोक लगाने की मांग की है। मदन मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बिना सुरक्षा मानकों के बनाए गए इस तरह के अंडरग्राउंड निर्माण किसी बड़े खतरे को न्योता दे सकते हैं। पुलिस का कहना है कि अब भी एक या दो शवों के मलबे में दबे होने की आशंका है, इसलिए राहत कार्य पूरी सतर्कता के साथ जारी है। नगर निगम और फायर विभाग की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि राहत एवं बचाव कार्य बीस घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है। भवन के आसपास स्थित मकानों को पहले ही खाली करा दिया गया है।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर : सवेरे तीन और शव मिले मलबे में दबे… अब इतनी हुई मृतकों की संख्या, कई गंभीर अस्पताल में

ट्रेंडिंग वीडियो