scriptबीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, तीन की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Gas cylinder blast causes panic in Bikaner three dead many injured | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, तीन की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Gas Cylinder Blast in Bikaner: बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनी मार्केट में अंडरग्राउंड दुकानों में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत हो गई है।

बीकानेरMay 07, 2025 / 01:28 pm

Nirmal Pareek

Gas cylinder blast in Bikaner

Gas cylinder blast in Bikaner

Gas Cylinder Blast in Bikaner: राजस्थान के बीकानेर से बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनी मार्केट में अंडरग्राउंड दुकानों में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। छह से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

संबंधित खबरें

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेंडर में विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा। तीन शव मलबे से निकाले जा चुके हैं और तीन घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नम्रता व पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। पुलिस, दमकल और नगर निगम की टीमें मलबा हटाने और घायलों को बचाने में जुटी हुई हैं।

दुकानों में घरेलू सिलेंडरों का अवैध उपयोग

प्रारंभिक जांच के अनुसार जिन दुकानों में ब्लास्ट हुआ वे अंडरग्राउंड थीं। इन दुकानों में घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडर का अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था। माना जा रहा है कि गैस रिसाव या सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह विस्फोट हुआ।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में BJP विधायक को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, 2 सप्ताह में करना होगा सरेंडर; विधायकी जाना तय

इलाके में दहशत, शांति की हुई अपील

बता दें, हादसे के बाद सोनी मार्केट और आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन मलबे में अब भी लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सिलेंडर आपूर्ति और उपयोग से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है। इधर, जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, तीन की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो