घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रह है। विनोद सोनी, दीपक, शुभाशीष, सुशील सोनी, उत्तम, शहाबुद्दीन व समीर अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से सुशील, उत्तम व समीर की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं, दूसरी ओर सिलेंडर फटने पर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बम फटने की आशंका के चलते दुकानें छोड़ कर भागने लगे। थोड़ी देर बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिलने पर सैंकड़ों लोंगो का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। सूचना मिलने पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, सीओ सिटी श्रवणदास संत एवं कोतवाली थानाधिकारी जसवीर सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे।
मार्केट में करीब 30 से 40 दुकानें
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मदान मार्केट स्थित एक दुकान में सुबह करीब 11 बजे सिलेंडर फटा। मार्केट में करीब 30 से 40 दुकानें हैं, जहां पर सोने की जड़ाई व मीनाकारी का काम होता है। यहां पर बंगाली व स्थानीय कारीगर काम करते हैं। हादसे के समय दुकानों में कारीगर व दुकान मालिक मौजूद थे। ब्लास्ट होने पर ग्राउंड फ्लोर व भूतल की करीब 21 दुकानें ध्वस्त हो गई। तलघर भी ध्वस्त हो गया। बलास्ट से दुकानों की पट्टियां भरभरा कर गिर पड़ीं। मलबे में दुकान मालिक व काम करने वाले कई लोग दब गए। हादसे में सचिन सोनी, मोहम्मद असलम व सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ जने घायल हुए हैं।
हर कदम पर जोखिम
शहर का कोतवाली थाना इलाके के मदान मार्केट में दुकान संचालकों ने अवैध गैस सिलेंडरों का भंडारण कर रखा है, जिससे हर कदम पर जान का जोखिम मंडरा रहा है। बिना अनुमति, बिना सुरक्षा मानकों के यह सिलेंडर न केवल कानून का मज़ाक उड़ा रहे हैं, बल्कि हर नागरिक की ज़दिंगी को खतरे में डाल रहे हैं। बुधवार सुबह हुए विस्फोट ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे बारूद के ढेर पर बैठे हैं।
मदान मार्केट हादसे का मंजर बेहद डरावना था। ब्लास्ट इतना जोरदार हुआ कि मदान मार्केट में खड़ा एक व्यक्ति दूर सड़क पर आकर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ब्लास्ट होने के कुछ ही देर बाद धुएं और मलबे के बीच से दो व्यक्ति खून व धूल से लथपथ बाहर आए, जिन्हें वहां खड़े पुलिस जवानों और लोगों ने संभाला और टैक्सी बैठाकर पीबीएम अस्पताल भिजवाया।
डॉ. बीडी कल्ला ने जताई संवेदना
पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मदान मार्केट हादसे के बाद जयपुर मुख्य सचिव सुधांशु पंत और जिला कलक्टर बीकानेर से फोन पर बात कर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य की मांग की। डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर से बाहर होने के चलते परिवार के सदस्यों को हादसा स्थल पर भेजा। साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों की आर्थिक मदद करने की मांग सरकार से की है।