scriptपासपोर्ट बनवाने अब नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, आवेदन प्रक्रिया अब और भी आसान | You will no longer have to run around offices to get passport application process is now even easier | Patrika News
भोपाल

पासपोर्ट बनवाने अब नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, आवेदन प्रक्रिया अब और भी आसान

Passport Application Process : प्रदेश में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा शुरू हो रही है। चलती फिरती वैन में दस्तावेज जांचने से लेकर बॉयोमेट्रिक स्कैनिंग की सुविधा दी जाएगी। आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

भोपालMay 12, 2025 / 04:07 pm

Faiz

Passport Application Process
Passport Application Process : मध्य प्रदेश में अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रदेश में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा शुरू की जा रही है। इस चलती फिरती वैन में दस्तावेज जांचने से लेकर बॉयोमेट्रिक स्कैनिंग की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में अब आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र का चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
मध्य प्रदेश में विदेश मंत्रालय की ओर से मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा शुरू की जा रही है। इससे प्रदेश में अब पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी। आपको बता दें कि, फिलहाल ये सुविधा उन शहरों में दी जाएगी, जहां अभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं है।
यह भी पढ़ें- एमपी के छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनी मीनाक्षी सिंह

इन सुविधाओं से लेस होगी मोबाइल वैन

Passport Application Process
मोबाइल वैन में कई सुविधाएं मिलेंगी। जिनमें फिंगरप्रिंट और बायोमेट्रिक स्कैनिंग, दस्तावेज सत्यापन, फोटो खींचने की सुविधा शामिल है। यह वैन पूरी तरह से तकनीकी रूप से सक्षम होगी और एक चलता-फिरता पासपोर्ट कार्यालय जैसा काम करेगी।
यह भी पढ़ें- होलकर स्टेडियम को फिर बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- ‘समय रहते बचा लो…’

पहले करना होगा स्लॉट बुक

इस वैन के जरिए पासपोर्ट बनाने वाले आवेदकों को सबसे पहले passportindia.gov.in पर स्लॉट बुक करना होगा। इसके बाद वैन विकल्प का चुनाव करना होगा। निर्धारित समय पर वैन संबंधित क्षेत्र में पहुंचेगी और सभी प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / पासपोर्ट बनवाने अब नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, आवेदन प्रक्रिया अब और भी आसान

ट्रेंडिंग वीडियो