scriptशिवराज सिंह चौहान बोले- हम युद्ध नहीं चाहते…ललकारा गया तो ऐसा जवाब देंगे कि… | mp news Shivraj Singh Chouhan said We do not want war if challenged, we will give such reply that | Patrika News
भोपाल

शिवराज सिंह चौहान बोले- हम युद्ध नहीं चाहते…ललकारा गया तो ऐसा जवाब देंगे कि…

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।

भोपालMay 12, 2025 / 04:49 pm

Himanshu Singh

shivraj singh chouhan
MP News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर पीएम मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में भारत ने पहलगाम हमले का जो उत्तर दिया, वह इतिहास के पन्नों में साहस, संयम और रणनीति का स्वर्णिम अध्याय बन गया है।
पीएम मोदी ने भारत की जवाबी कार्रवाई की एक ऐसी रूपरेखा तैयार की, जिसमें रणनीतिक सूझबूझ, सैन्य समन्वय और वैश्विक संदेश शामिल थे। सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया। थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया जिसमें पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल प्लेटफॉर्म तबाह किए गए और जैश, लश्कर व हिजबुल जैसे आतंकवादी संगठनों के 9 कमांड सेंटर पूरी तरह समाप्त कर दिए गए।
shivraj singh chouhan

ऑपरेशन सिन्दूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं- शिवराज


कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के आत्मबल, नीति और नेतृत्व का ऐतिहासिक घोष है। इस अभियान ने सिद्ध कर दिया कि जब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कदम उठाने की बात हो, तो भारत पीछे नहीं हटता। हमारी सेना के शौर्य, संयम और संकल्प ने आतंक के गढ़ों को ध्वस्त किया और दुश्मन को युद्धविराम के लिए विवश कर दिया।
यह विजय भारत की सैन्य शक्ति और राष्ट्रभक्ति की विजय है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को दिखाया कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन यदि ललकारा गया तो जवाब भी ऐसा देंगे कि आने वाली पीढ़ियां याद रखें।

भारतीय सेना ने दिखाया पराक्रम

कृषि मंत्री ने लिखा कि ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना ने अप्रतिम पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए नूर खान, सरगोधा, भोलारी, जैकोबाबाद सहित पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। साथ ही सैकड़ों ड्रोन तथा मिसाइलों को प्रभावी ढंग से नष्ट कर अपनी उच्च सैन्य क्षमता का परिचय समस्त विश्व को दिया।
आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने अभूतपूर्व समन्वय का परिचय देते हुए जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के कमांड सेंटर सहित 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को पूर्णत मिट्टी में मिलाने का काम किया। पाकिस्तान के अंदर बहावलपुर जैसे आतंक के गढ़ में की गई लक्षित और सटीक कार्रवाई ने यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया कि अब आतंकवाद का कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं रहेगा।

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह चौहान बोले- हम युद्ध नहीं चाहते…ललकारा गया तो ऐसा जवाब देंगे कि…

ट्रेंडिंग वीडियो