scriptदेखिए! कहीं आपके इलाके की बत्ती गुल तो नहीं… | mp news there is power cut in your area | Patrika News
भोपाल

देखिए! कहीं आपके इलाके की बत्ती गुल तो नहीं…

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 35 इलाकों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी।

भोपालMay 12, 2025 / 09:24 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: गर्मी का सीजन आते ही बिजली विभाग के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य शुरु कर दिया गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को करीब 35 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। जिसके चलते कई इलाकों में बत्ती गुल रहेगी।
दरअसल, मंगलवार को अशोका गार्डन, बांसखेड़ी, सनखेडी, चांदबड़ और प्रगति नगर के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में इतनी देर से होगी कटौती

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यशोदा विहार, वाल्मी, श्रीकृष्णा फ्रेंड्स कॉलोनी और उससे लगे इलाके
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक राजीव गांधी कॉलेज, सनखेड़ी, कन्फर्ट स्कूल, सागर स्कूल, सिद्धी सैफरॉन सिटी, राजहर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी और आसपास के इलाके

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रीगल टाउन, सौम्या पार्क लैंड, वैष्णव धाम, क्रस्टल एचआईजी-एमआईजी
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चांदबड़, हनोतिया, विजय नगर, दुर्गा नगर कॉलोनी, गैस राहत हॉस्पिटल, गर्वमेंट क्वार्टर, इनकम टैक्स कॉलोनी, हजेला हॉस्पिटल, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, अंबेडकर नगर, आराधना नगर, अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सुरुचि नगर, निराला नगर, मीनाक्षी हॉस्पिटल

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रगति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स

Hindi News / Bhopal / देखिए! कहीं आपके इलाके की बत्ती गुल तो नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो