scriptइंतजार खत्म…..संविदा कर्मचारियों को मनपसंद स्थानों पर मिलेगा ट्रांसफर | Contract employees will get transfer to their preferred places | Patrika News
भोपाल

इंतजार खत्म…..संविदा कर्मचारियों को मनपसंद स्थानों पर मिलेगा ट्रांसफर

MP News: संविदा कर्मचारी पोर्टल पर 13 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

भोपालMay 07, 2025 / 11:43 am

Astha Awasthi

transfer

transfer

MP News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के तहत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को भी स्थानांतरण कराने की सुविधा दी गई है। लाभ 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। संविदा कर्मचारी पोर्टल पर 13 मई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया बताने के लिए मैनुअल जारी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार संविदा कर्मचारी अपने एनएचएम आइडी से ही स्थानांतरण के लिए लॉगिन कर सकेंगे। मुख्य कारण का चयन करना होगा।

भर सकते है 5 विकल्प

ट्रांसफर जिले में या बाहर किस स्वास्थ्य संस्था में कराना चाहते हैं, यह भी बताना होगा। कर्मचारी अधिकतम पांच विकल्प बता सकते हैं। आवेदन सबमिट हो जाए तो प्रिंट लेकर और हस्ताक्षर कर फिर से पोर्टल में अपलोड करना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में नहीं दिखेंगी फाइलें, DGP के आदेश के बाद बदला नियम

सरकार दे रही सुविधा

उल्लेखनीय है कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के आमतौर पर तबादले नहीं होते थे। क्योंकि इनके कॉन्ट्रेक्ट में भी इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है। लेकिन सरकार द्वारा संविदा कर्मचारियों की सुविधाओं में नियमित कर्मचारियों की तरह इजाफा किए जाने के बाद यह सुविधा शुरू की गई है।

Hindi News / Bhopal / इंतजार खत्म…..संविदा कर्मचारियों को मनपसंद स्थानों पर मिलेगा ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो