कन्वेंशन से पहले पूरे प्रदेश में लगभग 30 हजार गुलाब के पौधे लगाने की तैयारी है। इसके बाद यहां आने वाले टूरिस्ट (MP Tourism Rose City) को जहां झीलों के नजारे खुश कर देते हैं, वहीं अब महकते गुलाबों की खुशबू उन्हें तरोताजा फील कराएगी।
लगाए जाएंगे 35 से 40 प्रकार के 6 हजार गुलाब के पेड़
भोपाल में पिछले 44 वर्षों से आयोजित हो रहे रोज एग्जीबिशन (Rose Exhibition) की सफलता को देखते हुए, अब 7-13 जनवरी 2028 के बीच 21वें वर्ल्ड रोज फेडरेशन कन्वेंशन का आयोजन शहर में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारी के लिए अगले एक वर्ष में शहर के तीन प्रमुख उद्यानों- विधानसभा का रोज गार्डन, भेल का नेहरू गुलाब उद्यान और मिंटो हॉल (Minto Hall) परिसर को विशेष रूप से विकसित किया जाएगा। यहां पर करीब 6 हजार गुलाब के पेड़ लगाए जाएंगे। इन उद्यानों में 35-40 प्रकार की गुलाब की प्रजातियों को उगाया जाएगा।
कन्वेंशन में बाग लेंगे करीब 40 देशों के 500 सदस्य
इस कन्वेंशन में करीब 40 देशों के 500 सदस्य भाग लेंगे। शहर में एक मॉडल रोज गार्डन भी विकसित किया जाएगा, जिसमें कैफेटेरिया, ऑडियो-विजुअल रोज लाइब्रेरी और कार्यशालाओं जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
भोपाल के सुशील प्रकाश बने अध्यक्ष
जापान के फुकुयामा शहर में 18-24 मई तक आयोजित होने वाले 20वें वर्ल्ड रोज फेडरेशन कन्वेंशन में मप्र रोज सोसायटी का 17 सदस्यीय दल भाग लेगा। यह दल 15 मई को जापान के लिए रवाना होगा। भारतीय दल को 2028 में भारत में होने वाले कन्वेंशन के लिए ध्वज सौंपा जाएगा। बता दें कि भोपाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और मध्य प्रदेश रोज सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सुशील प्रकाश को वर्ल्ड रोज फेडरेशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। यह पहली बार है कि 57 साल में किसी भारतीय को इस प्रतिष्ठित वैश्विक संस्था का अध्यक्ष बनाया गया है। सुशील प्रकाश कन्वेंशन के अंतिम दिन अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
हर तीन साल में होती है वर्ल्ड रोज फेडरेशन की कन्वेंशन
गुलाब के प्रति दुनिया भर में आकर्षण है। गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए हर तीन साल में वर्ल्ड रोज फेडरेशन इस कन्वेंशन का आयोजन करती है।