सीएम मोहन यादव जारी करेंगे 24वीं किस्त
बता दें कि लाडली बहना योजना की मई 2025 में जारी होने वाली 24वीं किस्त के 1250 रुपए सीएम मोहन यादव जारी करेंगे। सीएम सीधी जिले के मंझौली में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं लाडली बहनों से संवाद करने के साथ ही उनके खातों में 1250 रुपए (Ladli Behna Yojana 24 vi Kist May 2025) की राशि जारी कर सकते हैं। इसके साथ ही वे सीधी जिले को करोड़ों रुपए की सौगात भी देंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव 15 मई को एमपी के सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। इसके लिए सीधी जिले के मंझौली में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
15 मई को सीधी में लाड़ली बहना योजना का राज्यस्तरीय सम्मेलन
जानकारी के मुताबिक सीधी में 15 मई को राज्य स्तरीय लाडली बहना योजना सम्मेलन (State Level Ladli Behna Yojana Conference) आयोजित किया गया है। इस आयोजन में ही लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त के 1250 रुपए लाडली बहनों के खाते में भेजे जाएंगे। इस सम्मेलन के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। बता दें कि पिछले महीने 16 अप्रैल को योजना की 23वीं किस्त जारी की गई थी। इसके लिए लाडली बहनों को लंबा इंतजार करना पड़ा था। इस बार भी ये इंतजार लंबा हो चला है, कोई 15 तो कोई लाडली पिछले महीने की ही तरह 16 मई को 1250 रुपए आने का अनुमान लगा रही है। लेकिन अब तक अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि 24वीं किस्त (24th Installment May 2025) की 1250 रुपए की राशि लाडली बहना योजना के राज्यस्तरीय सम्मेलन में जारी की जा सकती है।
ऐसा इसलिए संभव है कि पहले भी कई बार सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के राज्यस्तरीय सम्मेलन में बहनों से संवाद से पहले उनके खातों में लाडली बहना योजना की किस्त जारी की है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
वर्तमान में 1.27 करोड़ लाडली बहनों को मिल रहा योजना का लाभ
बता दें कि एमपी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत अब 1250 रुपए की राशि किस्त के रूप में लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की 23 किस्तें जारी हो चुकी हैं, सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पिछले महीने की किस्त मंडला जिले से आयोजित की थी, जबकि इस बार की किस्त वह सीधी जिले से ट्रांसफर करने की तैयारी में हैं। बता दें कि इस योजना में सबसे पहले लाडली बहना को 1000 रुपए दिए जाते थे, जिले बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। इस योजना को लाडली बहनों के मामा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था।