बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा शहर के टीटीनगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रोशनपुरा स्थित विधायक भगवान दास सबनानी के आवास के सामने स्थित लाल बत्ती चौक पर हुआ है। एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने सिग्नल रेड होने के कारण चौराहे पर खड़े वाहनों को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए आगे गुजर गई। टक्कर लगने से 8 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, बस की चपेट में आई स्कूटी सवार लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है। हालांकि, उसे भी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने ही विधायक भगवान दास सबनानी, एसडीएम समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।