PWD बनाएगा अंदरुनी सड़कें, पहले चरण में 42 सड़कों का होगा निर्माण
MP News: पीडब्ल्यूडी अब राजधानी भोपाल की अंदरुनी सड़कों का निर्माण करने जा रहा है। अब तक गलियों और कॉलोनियों के अंदर की सड़कों को नगर निगम बनाता था लेकिन ये पहली बार होगा जब पीडब्ल्यूडी जमीनी काम शुरू करेगा।
PWD will build internal roads (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)
MP News: पीडब्ल्यूडी अब राजधानी भोपाल की अंदरुनी सड़कों का निर्माण करने जा रहा है। अब तक गलियों और कॉलोनियों के अंदर की सड़कों को नगर निगम बनाता था लेकिन ये पहली बार होगा जब पीडब्ल्यूडी जमीनी काम शुरू करेगा। शुरुआती में 22 क्षेत्र की 42 सड़कों को चुना गया है। इनमें से सात क्षेत्रों की सड़कों के लिए निर्माण एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 करोड़ रुपए की राशि से इन्हें तैयार किया जाएगा। बारिश के बाद यहां काम शुरू होगा। गौरतलब है कि हाल के बजट में शासन ने शहर की अंदरूनी सड़कों को भी पीडब्ल्यूडी से बनवाना तय किया था। इसके लिए अलग से बजट भी तय किया था।