माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के 3,44,498 छात्र पहले प्रयास में असफल या अनुपस्थित रहे हैं। इन छात्रों के लिए दूसरी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- नदी के जिस घाट पर पड़े थे आचार्यश्री के कदम, वहां मछली पकड़ने पर लगा प्रतिबंध 10वीं कक्षा के लिए छात्र ध्यान दें
10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 17 जून से 26 जून 2025 के बीच आयोजित की जा रही है। इसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 निर्धारित की गई है। इसका परीक्षा शुल्क 500 रूपए प्रति विषय निर्धारित किया गया है।
12वीं कक्षा के लिए छात्र ध्यान दें
वहीं, 12वीं बोर्ड पूरक परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 के बीच निर्धारित की गई है। इसपर भी परीक्षा शुल्क 500 रुपए प्रति विषय रखा गया है। अन्य जानकारी और विषयवार टाइम टेबल भी जल्द ही जारी किया जाएगा।