scriptअफसरों की बातों में आकर, मंत्री उइके से हो गई बड़ी गलती, पत्रिका पड़ताल में हुआ खुलासा | Minister Uike made a big mistake by listening to the officers shocking news | Patrika News
भोपाल

अफसरों की बातों में आकर, मंत्री उइके से हो गई बड़ी गलती, पत्रिका पड़ताल में हुआ खुलासा

BJP Minister Sampatiya Uikey: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का मामला, हड़बड़ी में दिखे अफसर, बीजेपी मंत्री संपतिया उइके भी बातों में आईं, पूरा मामला कर देगा हैरान…जानें आखिर क्या हुई गलती

भोपालMay 10, 2025 / 11:05 am

Sanjana Kumar

BJP Minister Sampatiya Uikey

BJP Minister Sampatiya Uikey

BJP Minister Sampatiya Uikey: रूपेश मिश्रा. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अफसर हड़बड़ी में हैं। हड़बड़ी ऐसी कि जल दर्पण पोर्टल और शिकायत निवारण कॉल सेंटर का हवा-हवाई शुभारंभ विभाग की मंत्री संपतिया उइके से करवा दिया। हैरानी ये है कि मंत्री उइके (BJP Minister Sampatiya Uikey) ने भी अफसरों की बातों पर भरोसा कर रेड रिबन काटा। बुधवार को कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पी. नरहरि, जल निगम के प्रबंध निदेशक केवीएस चौधरी, प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

ऐसे खुली पोल

विभागीय अधिकारियों ने बुधवार को शुभारंभ का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने कहीं भी जल दर्पण पोर्टल की लिंक और कॉल सेंटर के नंबर का जिक्र नहीं किया। पत्रिका ने छानबीन की तो कहीं भी पोर्टल और नंबर नहीं मिला।

टॉप टेन जिले: कुल ग्रामीण परिवारों में से कितने प्रतिशत को मिल रहा नल से जल

जिला – परिवार – प्रतिशत

इंदौर – 1,95,671- 99.94

बालाघाट – 3,68,247 – 96.69

हरदा – 97,359 – 96.56
बैतूल – 2,64,798 – 91.21

झाबुआ – 1,96,798 – 89.24

दतिया – 1,05,750 – 88.75

ग्वालियर – 1,09,847 – 87.33

नरसिंहपुर – 2,13,085 – 87.06

खंडवा – 2,35,055 – 85.69

खरगोन – 3,46,597 – 85.30
(स्रोत: ejalshakti)

जनता ढूंढ़ती रही पोर्टल का पता

पोर्टल और कॉल सेंटर का शुभारंभ पेयजल योजनाओं की निगरानी, हितग्राहियों की समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है, लेकिन जनता इंटरनेट पर पोर्टल और कॉल सेंटर का नंबर ढूंढ़ती रही। आदित्य सिंह ने कहा कि अफसरों ने जनता के साथ गलत किया है।

ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां जल जीवन मिशन की पूर्ण योजनाओं की गतिविधियों का स्वत: फीडबैक लेने की व्यवस्था की गई है। इससे जल आपूर्ति योजनाओं की अपडेट स्थिति का डाटा सुलभ होगा।

प्रमुख अभियंता डाल रहे गलतियों पर पर्दा

पत्रिका के सवाल पर विभाग के प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया ने कहा कि कॉल सेंटर के नंबर और पोर्टल की लिंक के लिए एप्लाईकर रखा है। पांच-सात दिन मेंकाम हो जाएगा।

जानें फैक्ट्स

111.77 लाख ग्रामीण परिवारों में से 77.12 लाख परिवारों (69त्न) को नल से जल प्रदान करने का दावा

देश का पहला ‘हर घर जल’ जिला बनने का गौरव बुरहानपुर को

निवाड़ी जिला ‘हर घर जल’ जिला घोषित
इंदौर जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने का काम अंतिम चरण में।

ये भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच एमपी के युवा बना रहे हाईटेक ड्रोन अंधेरे में भी रखेगा दुश्मन पर पैनी नजर

Hindi News / Bhopal / अफसरों की बातों में आकर, मंत्री उइके से हो गई बड़ी गलती, पत्रिका पड़ताल में हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो