scriptभारत-पाक तनाव के बीच आंतरिक सुरक्षा पर सरकार अलर्ट, खास कमेटी रखेगी इस चीज पर नजर | Indo Pak tension mp government alert regarding internal security 3 ministers special committee keep monitor | Patrika News
भोपाल

भारत-पाक तनाव के बीच आंतरिक सुरक्षा पर सरकार अलर्ट, खास कमेटी रखेगी इस चीज पर नजर

Indo-Pak Tension : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 3 वरिष्ठ मंत्रियों को शामिल किया गया है।

भोपालMay 10, 2025 / 01:33 pm

Faiz

Indo-Pak Tension
Indo-Pak Tension : पाकिस्तान के साथ तनाव के बढ़ते मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने आंतरिक सुरक्षा पर भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में एक विशेष कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 3 वरिष्ठ मंत्रियों को शामिल किया गया है। कमेटी प्रदेश की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्थाओं का नियमित रूप से आकलन करेगी और आवश्यकतानुसार रणनीति बनाएगी.
वहीं, सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों की एक टीम गठित की है, जो हर जिले में सक्रिय होकर स्थिति का जायजा लेंगे। टीम पुलिस, सुरक्षा बलों और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरी कदम उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ जवान की अंतिम विदाई, दिल्ली में इलाज के दौरान मौत

प्रशासन की अपील

Indo-Pak Tension
बैठक के दौरान सरकार ने ये भी निर्देश दिए कि, सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि अफवाहें न फैलें और स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रहे।

Hindi News / Bhopal / भारत-पाक तनाव के बीच आंतरिक सुरक्षा पर सरकार अलर्ट, खास कमेटी रखेगी इस चीज पर नजर

ट्रेंडिंग वीडियो