scriptभारत के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, पीएम मोदी से किया आग्रह | Congress state president Jitu patwari big statement on Operation Sindoor appeals to PM Modi | Patrika News
भोपाल

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, पीएम मोदी से किया आग्रह

Jitu Patwari on Operation Sindoor: भारत ऑपरेशन के बाद मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत के नागरिक जश्न मना रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है, पीएम मोदी से किया आग्रह

भोपालMay 07, 2025 / 02:04 pm

Sanjana Kumar

Operation Sindoor of India

Operation Sindoor of India पर जीतू पटवारी का बड़ा बयान, पीएम मोदी से किया आग्रह…

Jitu Patwari on Operation Sindoor of India: मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत में भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जश्न मनाया जा रहा है। परिवारों में घरों में खुशियां और गर्व नजर आ रहा है। इस बीच कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष, जीतू पटवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) और भारत की सैन्य ताकतों से आग्रह किया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पूरा देश आज गर्व कर रहा है। सेना ने जो कार्रवाई की है, वह गर्व की बात है। हम सब एक जुट हैं, पूरा देश एक जुट है। ये कार्रवाई पूरे विश्व के लिए एक संदेश है। सेना की इस कार्रवाई पर गर्व जाहिर करते हुए जीतू (Jitu Patwari on Operation Sindoor) ने पीएम मोदी और भारत की सेनाओं से एक आग्रह भी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

जानें और क्या बोले जीतू?

भारत ने उसे उसी की भाषा में जवाब दिया है, ये पूरे विश्व के लिए एक संदेश है… कि भारत माता की धरती पर, भारत की आन-बान-शान पर प्रहार करेगा, वो दुनिया के किसी भी कोने में छोड़ा नहीं जाएगा।
पूरा देश एकजुट है, एक साथ है, सेना ने जो कार्रवाई की इससे पूरे देश में हर्ष है। पाकिस्तान की जो ये नफरत वाली नीति है, जो घृणा की नीति है, अब उसको अपने गिरेबान में झांकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जो नफरत उसने फैलाई, उससे ना उसका भला होगा, ना उसके नागरिकों का। एक तरह उसे नफरत की नीति की राजनीति से बचना चाहिए। दुनिया से और देश से माफी मांगनी चाहिए।

पीएम मोदी और सेना से किया आग्रह

जीतू पटवारी ने पीएम मोदी और भारत की सैन्य ताकतों से आग्रह किया है, कहीं भी आतंकवादी छिपे हों, जो भारत की धरती पर नुकसान करते हों, उन्हें नेस्तोनाबूद कर दो, ताकि भविष्य में कभी भी कोई भी भारत माता पर प्रहार की हिम्मत ना कर सकें।

पहलगाम में दुर्दांत घटना हमारे नागरिकों की हत्या नहीं थी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगे कहा कि पहलगाम की घटना केवल हमारे नागरिकों की हत्या नहीं थी, बल्कि वो भारत का मूल मर्म, प्रेम-भाईचारे, मोहब्बत के अस्तित्व पर प्रहार था।

Hindi News / Bhopal / भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, पीएम मोदी से किया आग्रह

ट्रेंडिंग वीडियो