scriptCBSE 10th 12th Result 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट | Big update for CBSE board 10th 12th Result 2025 | Patrika News
भोपाल

CBSE 10th 12th Result 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

CBSE 10th 12th Result 2025 : ऐसे संकेत मिले हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सीबीएसई ने रिजल्ट चेक करने के लिए स्कूलों को डिजिलॉकर के 6 डिजिट एक्सेस कोड भेज दिए हैं।

भोपालMay 10, 2025 / 12:38 pm

Avantika Pandey

CBSE 10th 12th Result 2025

CBSE 10th 12th Result 2025

CBSE 10th 12th Result 2025: मध्यप्रदेश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत परीक्षा देने वाले 10वीं 12वीं के छात्र बड़ी बेसब्री से अपने रिजल्ट की इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कभी भी रिजल्ट की डेट और समय का ऐलान कर सकता है। सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक भोपाल रीजन में 493 केन्द्र बनाए गए थे। करीब दो लाख स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थें। इनमें 1 लाख 17 हजार स्टूडेंट दसवीं कक्षा से थे। वहीं देश भर में 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए।
ये भी पढ़े – CBSE Board Result 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द आने वाला है रिजल्ट

6 डिजिट एक्सेस कोड भेजे गए

ऐसे संकेत मिले हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सीबीएसई ने रिजल्ट चेक करने के लिए स्कूलों को डिजिलॉकर के 6 डिजिट एक्सेस कोड भेज दिए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

ऐसे करें चेक

सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। रिजल्ट ऐसे करें चेक….

  • सीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम घोषित होने पर cbse.gov.in 5 results.cbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा।
  • इसके अलावा विद्यार्थी डिजिलॉकर (DigiLocker) से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
  • उमंग ऐप ( UMANG App ) से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / CBSE 10th 12th Result 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो