MP Board Result 2025 के टॉपर
इसमें कला समूह में शौर्य शर्मा, प्रबल सिंह जादौन, कृपा पाल और विज्ञान गणित समूह में राधा साहू और वाणिज्य समूह में रिमझिम के अलावा लक्ष्मी शर्मा, तनिष्क जैन, रिया राठौड़ ने छठवां और आठवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं इस बार 12वीं में शासकीय स्कूल का रिजल्ट 72.26 और प्राइवेट का 58.04 प्रतिशत तथा 10वीं में शासकीय का 72.45 और प्राइवेट का 66.20 प्रतिशत रहा है।रिजल्ट आते ही आगे की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट
बोर्ड की तरफ से रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद विद्यार्थी अब आगे की तैयारी में भी जुट गए हैं। जिले से कक्षा 10वीं में 27609 और हायर सेकंडरी के 22323 सहित कुल कुल 49932 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 46573 नियमित और 3359 प्राइवेट विद्यार्थी थे।इन्होंने पाया हाईस्कूल में प्रदेश में स्थान
-सौम्य अग्रवाल ने 494 अंक के साथ प्रदेश में सातवां।
-अंशिका भदौरिया और लक्ष्य अग्रवाल ने 492-492 अंक के साथ प्रदेश में नौवा।
-तमन्ना नरवानी और प्रतीक्षा शर्मा ने 491-491 अंक के साथ प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया।