इसी माह आखिर तक सर्वे शुरू होगा और फिर सितंबर-अक्टूबर में जमीनी काम शुरू हो जाएगा। दोनों क्षेत्रों में दो लाख लोगों के ट्रैफिक से राहत मिलेगी।
लोगों को राहत देंगे ये ब्रिज
1- दानिशकुंज ब्रिज लंबाई: करीब 100 मीटर
चौड़ाई: 10 मीटर
लागत: पांच करोड़ रुपए स्थिति: अभी दो लेन ब्रिज है, इसे चार लेन किया जाएगा। इससे जुड़ी रोड सीआई कोलार सिक्सलेन से मनीषा मार्केट से आगे देवी अहिल्या तिराहा तक चार लेन हो गई है।
2- भोपाल हाट से व्यापमं चौराहा लंबाई: 1000 मीटर के करीब
चौड़ाई: 15 मीटर
लागत: 22 करोड़ रुपए। 2.55 करोड़ रुपए काम शुरू करने के लिए मंजूर। स्थिति: शौर्य स्मारक के पास से व्यापमं तक आने वाले ब्रिज को लेकर मंजूरियों की प्रक्रियाएं पूरी। डीपीआर लगभग तैयार है।
इसलिए जरूरी हैं दोनों ब्रिज
-दानिशकुंज ब्रिज सीसी फोरलेन को बॉटल नेक बनने से रोकेगा। नर्मदापुरम रोड व गुलमोहर की ओर कोलार से आवाजाही बढ़ने से ट्रैफिक जाम की स्थिति को खत्म कर ट्रैवल टाइम घटाएगा। -भोपाल हाट से व्यापमं के बीच लिंक रोड को बायपास किया जाएगा। यहां दुर्घटना की आशंका खत्म होगी। शहर की प्रमुख रोड पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा।