scriptरानी कमलापति से रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन में बढ़ाई गईं सीटें, जल्दी करा लें रिजर्वेशन… | indian railway added Additional Seats Rani Kamalapati to Rewa train, Book Your Reservation Soon | Patrika News
भोपाल

रानी कमलापति से रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन में बढ़ाई गईं सीटें, जल्दी करा लें रिजर्वेशन…

Indian Railway: रक्षाबंधन के अवसर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गाड़ी नंबर 01661 रानी कमलापति–रीवा स्पेशल एक्सप्रेस में 2 स्लीपर और 2 एसी थर्ड क्लास कोच बढ़ाया है।

भोपालAug 08, 2025 / 12:40 pm

Himanshu Singh

indian railway

फोटो- पत्रिका

Indian Railway: रानी कमलापति से रीवा जाने की ओर जाने वाली सारी ट्रेनों की सीटें फुल हो गई हैं। रक्षाबंधन के कारण लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही थी। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन में सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है।

01661 रानी कमलापति–रीवा स्पेशल में लगे अतिरिक्त कोच

रेलवे ने गाड़ी नंबर 01661 रानी कमलापति–रीवा स्पेशल एक्सप्रेस में 2 स्लीपर और 2 एसी थर्ड क्लास कोच बढ़ाने का फैसला किया है। जिसमें करीब 300 के आसपास सीटें बढ़ेगी। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकटें मिल जाएंगे। त्योहारी सीजन में कटनी, मैहर, सतना और रीवा की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है। रानी कमलापति-रीवा के बीच लगभग 6-7 ट्रेनें चलती हैं। सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं।
mp news

शाम 7:35 बजे पर रवाना होगी ट्रेन

रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से शुक्रवार 8 अगस्त को शाम 7:35 बजे रवाना होगी। विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर और सतना होते हुए दूसरे दिन सुबह 6:20 पर रीवा पहुंचेगी।
mp news

Hindi News / Bhopal / रानी कमलापति से रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन में बढ़ाई गईं सीटें, जल्दी करा लें रिजर्वेशन…

ट्रेंडिंग वीडियो