scriptभोपाल-इंदौर हाईवे पर महाजाम, वाहनों की 25 कि.मी लंबी कतारें लगीं, कुबेश्वर धाम की कावड़ यात्रा में उमड़ी भीड़ | Bhopal Indore Highway Jam queues of vehicles formed huge crowd gather in Kubeshwar Dham Kavad Yatra | Patrika News
सीहोर

भोपाल-इंदौर हाईवे पर महाजाम, वाहनों की 25 कि.मी लंबी कतारें लगीं, कुबेश्वर धाम की कावड़ यात्रा में उमड़ी भीड़

Bhopal-Indore Highway Jam : पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर भारी जाम। अमलाहा से आष्टा तक करीब 25 कि.मी वाहनों की कतार लगी। प्रशासन ने क्रिसेंट चौराहे से भाऊखेड़ी होकर अम्लहा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया, पर अब उसपर भी जाम है।

सीहोरAug 06, 2025 / 10:51 am

Faiz

Bhopal-Indore Highway Jam

भोपाल-इंदौर हाईवे पर महाजाम (Photo Source- Patrika Input)

Bhopal-Indore Highway Jam : भोपालइंदौर हाईवे पर स्थित आष्टा और सीहोर महाजाम के हालात बनने लगे हैं। जाम के हालात मंगलवार शाम से बनने लगे थे, जिसने बुधवार तड़के तक भारी जाम का रूप धारण कर लिया है। बताया जा रहा है कि, जाम इतना बड़ा है कि, इसमें हजारों वाहन फंसे हुए हैं। लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, ये जाम सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम से निकाली जा रही कावड़ यात्रा के चलते लगा है।
इस धार्मिक यात्रा में शामिल होने पिछले दो दिन से लगातार शिव भक्त धाम पहुंच रहे थे, जिसके चलते सुबह तक यहां हालात बेकाबू हो गए। खास बात ये है कि, मार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में दो साल बाद एक बार फिर प्रशासन नाकाम दिखाई दे रहा है। क्योंकि, यात्रा के चलते आम राहगीर भी ट्रैफिक जाम से खासा परेशान हो रहे हैं।

हाईवे पर पैर रखने की जगह नहीं, धाम अंदर से खचाखच भरा

bhopal-indore highway jam
भोपाल-इंदौर हाईवे पर महाजाम (Photo Source- Patrika Input)
बता दें कि, कुबेरेश्वर धाम की कावड़ यात्रा में शामिल होने श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे धाम अंदर से पूरी तरह फुल हो चुका है। अब भीड़ लगातार धाम के बाहर भोपाल-इंदौर हाइवे पर बढ़ रही है। हालात ये हैं कि, हाईवे पर भी इतनी भीड़ है कि, यहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। ऐसे में जब पैदल आए श्रद्धालुओं की सड़क पर खड़े होने की जगह नहीं है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि, प्रदेश के सबसे व्यस्सतम हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की क्या स्थिति होगी।

कई राज्यों से आ रहे श्रद्धालु

कुबेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। ये सिलसिला अभ भी लगातार जारी है। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या के कारण प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं अपर्याप्त साबित होती दिख रही हैं।

रात दो बजे से लगा भारी जाम

जाम के हालात मंगलवार रात 2 बजे से बिगड़ना शुरु हो गए हैं। बुधवार सुबह 9 बजे तक इस जाम ने महाजाम का रूप धारण करना शुरु कर दिया। इस समय तक जाम अमलाहा से आष्टा तक लगभग 25 किलोमीटर लंबा हो चुका था। हालांकि, प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस लगातार जाम हटाने के प्रयास कर रही है, लेकिन हाईवे पर हजारों वाहनों के आने से स्थिति लगातार नियंत्रण से बाहर होती जा रही है।

परेशान हो रहे आम राहगीर, समाचार वाहन तक फंसे

भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम के कारण यात्री बसें भी प्रभावित हो रही हैं। भोपाल, इंदौर और अन्य क्षेत्रों में चलने वाली यात्री बसें जाम में फंसी हुई हैं। जरूरी कामों से यात्रा कर रहे लोगों को भी खासा परेशान होना पड़ रहा है। आष्टा में बुधवार को समाचार पत्रों तक का वितरण नहीं हो सका, क्योंकि अखबार वाहन तक सीहोर और आष्टा के बीच लगे जाम में फंसे हुए हैं।

वैकल्पिक मार्गों से की जा रही वाहनों को निकालने की व्यवस्था

मामले को लेकर एसडीओपी आकाश मालाकार ने मीडिया को जानकारी दी कि, पुलिस और प्रशासन जाम के हालात ठीक कर यातायात व्यवस्था सुचारी करने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि, अधिक वाहनों के आने से ये स्थिति उत्पन्न हुई है। कई वाहनों को ग्रामीण क्षेत्र के वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है, ताकि मार्ग से लोड कम किया जा सके।

Hindi News / Sehore / भोपाल-इंदौर हाईवे पर महाजाम, वाहनों की 25 कि.मी लंबी कतारें लगीं, कुबेश्वर धाम की कावड़ यात्रा में उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो