scriptपीएम मोदी को दे दिया न्योता, इधर फिर बढ़ी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की डेडलाइन | bhopal Metro train project Invitation given to PM Modi here deadline has been extended again | Patrika News
भोपाल

पीएम मोदी को दे दिया न्योता, इधर फिर बढ़ी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की डेडलाइन

Bhopal Metro: सुभाष ब्रिज तक प्रायोरिटी कॉरीडोर का काम पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) से अक्टूबर 2025 में हरीझंडी दिखाना तय किया है, लेकिन पूरी लाइन के पूरा होने का समय जून 2028 कर दिया गया है। मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से नई समय सीमा की जानकारी बकायदा लिखिततौर पर विधानसभा में दी गई।

भोपालAug 05, 2025 / 08:30 am

Avantika Pandey

bhopal metro update

bhopal metro update

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की लेटलतीफी जारी है। अब प्रोजेक्ट के प्रायोरिटी कॉरीडोर से लेकर ओरेंज लाइन का काम पूरा करने की समय सीमा फिर बढ़ा दी गई है। अब एस से सुभाष ब्रिज तक प्रायोरिटी कॉरीडोर का काम पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) से अक्टूबर 2025 में हरीझंडी दिखाना तय किया है, लेकिन पूरी लाइन के पूरा होने का समय जून 2028 कर दिया गया है। मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से नई समय सीमा की जानकारी बकायदा लिखिततौर पर विधानसभा में दी गई। गौरतलब है कि सीएम मोहन यादव ने हाल में प्रायोरिटी कॉरीडोर में मेट्रो से यात्रा की थी और यहां अक्टूबर 2025 में कमर्शियल रन करने की बात कही है। इसके लिए पीएम को आमंत्रण दिया गया है।

भोपाल मेट्रो(Bhopal Metro)

  • 16 स्टेशन ओरेंज लाइन में
  • 30.95 किमी लंबाई है पहले कॉरीडोर की
  • 30 स्टेशन कुल दोनों लाइन के
  • 4.749 किमी लंबाई है पुल बोगदा से करोद तक
  • 14 स्टेशन है ब्लू लाइन में
  • 3.39 किमी लंबाई की अंडरग्राउंड लाइन भी है
  • 02 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनना है
  • 6.22 किमी का ट्रैक ही तैयार हुआ अभी

मेट्रो की बढ़ी हुई लागत का कर रहे मूल्यांकन

CM Mohan Yadav took a ride in Bhopal Metro
CM Mohan Yadav took a ride in Bhopal Metro- image jansampark
मध्य विधायक आरिफ मसूद ने विधानसभा में मेट्रो को लेकर सवाल के जवाब में विभागीय मंत्री ने समय सीमा बढ़ोतरी को लेकर लिखित में उत्तर दिया। यहां बताया गया कि एस से करोद तक की ओरेंज लाइन की शुरुआती लागत 4406.57 करोड़ रुपए थी। अब इसमें बढ़ोतरी का मूल्यांकन किया जा रहा है। मेट्रो के लिए अभी 3.2 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण प्रस्तावित है। प्रशासन के माध्यम से इसका अधिग्रहण किया जा रहा है।

समय सीमा में काम पूरा करने की कोशिश

मेट्रो प्रोजेक्ट(Bhopal Metro train project) का काम समय सीमा में पूरा करने की कोशिश है। देरी से कीमत में बढ़ोतरी का मूल्यांकन हो रहा है। अब काम तेजी से किया जा रहा है।- चैतन्य एस कृष्णा, एमडी, मेट्रो रेल

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी को दे दिया न्योता, इधर फिर बढ़ी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की डेडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो