scriptजर्जर भवनों पर चलेगा बुलडोजर, बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता | Patrika News
भीलवाड़ा

जर्जर भवनों पर चलेगा बुलडोजर, बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता

– 30 स्कूलों के जर्जर भवन होंगे जमींदोज
– हर ब्लॉक से चिन्हित किए गए जर्जर कक्षा-कक्ष, बरामदे, शौचालय और पुस्तकालय भवन
– 100 से अधिक कक्षा-कक्ष होंगे नए सिरे से तैयार

भीलवाड़ाJul 26, 2025 / 08:52 am

Suresh Jain

Bulldozers will be used on dilapidated buildings, safety of children is a priority

Bulldozers will be used on dilapidated buildings, safety of children is a priority

समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले में 30 से अधिक विद्यालयों के जर्जर भवन, कक्षा-कक्ष, बरामदे, शौचालय, किचन शेड, पुस्तकालय आदि को जल्द ही जमीदोज किया जाएगा। संबंधित विद्यालयों को नए सिरे से मरम्मत या भवन निर्माण प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

पुराने आदेश अब होंगे क्रियान्वित

इनमें से कई भवनों को पहले भी जमीदोज करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हुआ था। अब इन विद्यालयों को पुनः निर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि सुरक्षा के लिहाज से कोई चूक न हो।
सख्ती से होगी पालना

जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय द्वारा संबंधित विद्यालयों को आदेशित किया गया है कि वे तत्काल भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें और जर्जर भागों को उपयोग से बाहर कर विभाग को सूचना भेजें। इन भवनों के स्थान पर नव निर्माण के प्रस्ताव भी सीबीईओ कार्यालय के माध्यम से भिजवाए जाएंगे।
ब्लॉकवार स्थिति इस प्रकार है

कोटड़ी ब्लॉक:राउमावि रासेड़: 5 कक्षा-कक्ष व बरामदा।

शाहपुरा ब्लॉक: राउमावि बावड़ी शाहपुरा: 2 कक्षा-कक्ष व बरामदा।

बनेड़ा ब्लॉक: राउमावि राक्षी: 1 कक्षा-कक्ष व बरामदा।

बदनोर ब्लॉक: राउमावि चैनपुरा: 9 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
मांड़लगढ़ ब्लॉक: राबाउमावि बीगोद: 12 कक्षा-कक्ष व बरामदा।

रायपुर ब्लॉक: राप्रावि आखरिया: 5 कक्षा-कक्ष, बरामदा, किचन शेड, शौचालय, प्रधानाचार्य कक्ष।

सहाड़ा ब्लॉक

  • पीएमश्री राउमावि गंगापुर: विज्ञान कक्ष (भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान) व बरामदा।
  • राप्रावि काला भाटा: 2 कक्षा-कक्ष, कार्यालय, बरामदा।
  • महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, वार्ड 16 जुनावास गंगापुर: किचन शेड।
मांडल ब्लॉक
  • राउमावि मालीखेडा: 3 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
  • राबाउप्रावि हगामबाई: पूर्ण भवन।
  • राबाउमावि पीथास: 5 कक्षा-कक्ष।
  • राउमावि आलमास: 4 कक्षा-कक्ष।
  • राउमावि भगवानपुरा: 8 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
सुवाणा ब्लॉक

  • राउप्रावि सांगानेर कॉलोनी (वार्ड 14): 4 कक्षा-कक्ष।
  • राउप्रावि नाथडियास: 1 कक्षा-कक्ष।
  • राउमावि हमीरगढ़: 3 कक्षा-कक्ष।
  • महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शास्त्रीनगर: शौचालय, जलघर, कमरा, टंकी।
  • राउमावि पुर भीलवाड़ा: 4 कक्षा-कक्ष।
  • राउमावि कोदूकोटा: पुस्तकालय कक्ष व सभा भवन।
आसींद ब्लॉक
  • राउमावि करजालिया: 5 कक्षा-कक्ष।
  • राप्रावि उदलियास: 5 कक्षा-कक्ष।
  • राउमावि कालियास: 7 कक्षा-कक्ष।
हुरड़ा ब्लॉक:

  • राप्रावि रूपाहेली: शौचालय व स्टोर कक्ष।
  • राउप्रावि रामनगर: 3 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
जहाजपुर ब्लॉक:

  • राबाउमावि शक्करगढ़: 1 कक्षा-कक्ष।
  • राबाउमावि पीपलुंद: पूर्ण भवन।
  • राबाउप्रावि गाडोली: 5 कक्षा-कक्ष।
  • राउमावि जामोली: 6 कक्षा-कक्ष।
  • राउप्रावि सिहाना: 3 कक्षा-कक्ष व बरामदा।

Hindi News / Bhilwara / जर्जर भवनों पर चलेगा बुलडोजर, बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो