scriptलिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे SDO के बेटे ने लगाई फांसी, दुर्ग में रहकर एग्रीकल्चर की कर रहा था पढ़ाई, जानें पूरा मामला | SDO's son, who was living in a live-in relationship, committed suicide by hanging himself | Patrika News
भिलाई

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे SDO के बेटे ने लगाई फांसी, दुर्ग में रहकर एग्रीकल्चर की कर रहा था पढ़ाई, जानें पूरा मामला

Suicide Case: स्मृति नगर चौकी अंतर्गत एग्रीकल्चर के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

भिलाईJul 25, 2025 / 11:59 am

Khyati Parihar

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

CG Suicide Case: स्मृति नगर चौकी अंतर्गत एग्रीकल्चर के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके साथ लीव इन रिलेशन में रहने वाली महिला पार्टनर बाथरुम में थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरुविंदर सिंग गिल ने बताया कि इंद्रप्रीत सिंह सैनी (26 वर्ष) लिव-इन रिलेशनशिप में महिला पार्टनर के साथ कातुलबोड सांई नगर में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था। 23 जुलाई को इंद्रप्रीत ने अपने बेडशीट से फंदा बनाकर पंखे से झूल गया। उस समय महिला पार्टनर बाथरुम में गई थी। जब वह बाहर निकली देखी तो उसके होश उड़ गए। वह बेहोश हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर शव को फंदे से उतार कर मॉर्च्युरी में रखा गया है।

भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रहा था

पुलिस ने बताया कि जगदलपुर निवासी इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता जनरल सिंह सैनी जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में एसडीओ हैं। मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है।

Hindi News / Bhilai / लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे SDO के बेटे ने लगाई फांसी, दुर्ग में रहकर एग्रीकल्चर की कर रहा था पढ़ाई, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो