ED Raid in CG: जीएमएससी घोटाले से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार रेड में दो दर्जन से अधिक ईडी अधिकारी शामिल थे। सुरक्षा के मद्देनज़र मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (
सीआरपीएफ) के जवानों की तैनाती की गई थी। सुबह से देर शाम तक कार्रवाई चली। ईडी ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच के तहत कार्रवाई कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले इस निगम में लगभग 650 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें पहले भी राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (
ईओडब्ल्यू) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी। मोक्षित कॉर्पोरेशन, जो मेडिकल उपकरणों और दवाओं की आपूर्ति से जुड़ी है, लंबे समय से केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर है।
इस बार की कार्रवाई में शांतिलाल चोपड़ा के बेटों सिद्धार्थ चोपड़ा, शशांक चोपड़ा और शरद चोपड़ा के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं। एक लड़के को साथ में भी ले गए हैं।