scriptCG Bank Fraud: एक्सिस बैंक में बड़ा घोटाला, करोड़ों की रकम ट्रांसफर कर फरार हुआ अधिकारी | Big scam in Axis bank, crores officer absconded after transferring | Patrika News
भिलाई

CG Bank Fraud: एक्सिस बैंक में बड़ा घोटाला, करोड़ों की रकम ट्रांसफर कर फरार हुआ अधिकारी

CG Bank Fraud: भिलाई जिले में डोंगरगढ़ के महावीर तालाब के सामने संचालित एक्सिस बैंक ब्रांच में ग्राहकों के करोड़ों रुपए का गबन कर दिया गया है।

भिलाईJul 26, 2025 / 12:02 pm

Shradha Jaiswal

CG Bank Fraud: एक्सिस बैंक में बड़ा घोटाला(photo-unsplash)

CG Bank Fraud: एक्सिस बैंक में बड़ा घोटाला(photo-unsplash)

CG Bank Fraud: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में डोंगरगढ़ के महावीर तालाब के सामने संचालित एक्सिस बैंक ब्रांच में ग्राहकों के करोड़ों रुपए का गबन कर दिया गया है। इस पूरे कृत्य में बैंक कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। बैंक के लोन डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी की मिली भगत से पूरा काम किया गया है।

संबंधित खबरें

सूत्रों की माने तो बैंक के एक अधिकारी ने ग्राहकों से अनुमति लिए बगैर उनके एफडी राशि में से 80 प्रतिशत से अधिक की राशि को लोन स्वरूप निकालकर किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया है। लगभग 5 करोड़ रुपए के अफरा-तफरी की जानकारी सामने आई है। एक्सिस बैंक के जिस अधिकारी ने ऐसा किया है। वह पिछले एक हफ्ते से फरार है।

CG Bank Fraud: एफडी से बिना अनुमति निकाले करोड़ों

इसमें शहर के कई नामी-गिरामी, राइस मिलर, ब्याज में रुपए देने वाले व्यापारी व करीबन आधा दर्जन बड़े किसान धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। मामले का खुलासा होने के बाद शहर के पूरे व्यापारी वर्ग के होश उड़ गए हैं। कोई भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है।
थाना प्रभारी डोंगरगढ़ उपेंद्र शाह ने बताया कि इस तरह की जानकारी आई है। कितनी राशि का गबन है। बैंक इसकी जांच कर रहा है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अब तक इस मामले में एफआईआर नहीं हुई है। संभवत: एक से दो दिन में हो सकती है।

Hindi News / Bhilai / CG Bank Fraud: एक्सिस बैंक में बड़ा घोटाला, करोड़ों की रकम ट्रांसफर कर फरार हुआ अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो