आखिर क्या है.. यह प्रतियोगी परीक्षा
धमधा विकासखंड के उच्च वर्ग शिक्षक और इस परीक्षा के लिए जिला मार्गदर्शक पवन कुमार सिंह ने बताया कि, कक्षा आठवी में अध्ययनरत छात्र जिनके पालक की आय डेढ़ लाख से कम है, उन सभी चयनित बच्चों को कक्षा नवमी से बारहवीं (4 वर्ष) तक प्रत्येक माह एक हजार रुपए के हिसाब से
छात्रवृत्ति मिलेगी।
इस बार पीछे रह गया दुर्ग
राज्य में दुर्ग जिला कई वर्षो से अव्वल रहा है, लेकिन इस बार राज्य मे तीसरा स्थान मिला है। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पेपर लिया गया है। विगत वर्षो की तुलना में पेपर सरल होने के कारण मेरिट चयन सूची के अंको में अपेक्षाकृत वृध्दि एवं जिला कोटा लागू होने के कारण जिले का परीणाम प्रभावित हुआ है। जिले को मिले तीसरे स्थान के बाद भी सर्वाधिक बच्चे चयनित हुए हैं। दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और धमधा विकासखण्ड के प्रभारी बीईओ कैलाश साहू की भी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।