scriptChhattisgarh News: संगीत विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई | Chhattisgarh News: Admission process started in Sangeet Mahavidyalya | Patrika News
भिलाई

Chhattisgarh News: संगीत विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Chhattisgarh News: खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की संबद्धता से दुर्ग साइंस कॉलेज में संचालित संगीत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो जाएगी। 15 जून तक आवेदन करने मौका मिलेगा। दुर्ग संगीत महाविद्यालय में बीपीए बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स कर सकेंगे। विद्यार्थियों को शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी), भरतनाट्यम, लोक संगीत विषय पढ़ने को […]

भिलाईMay 20, 2025 / 11:12 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: संगीत विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
Chhattisgarh News: खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की संबद्धता से दुर्ग साइंस कॉलेज में संचालित संगीत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो जाएगी। 15 जून तक आवेदन करने मौका मिलेगा। दुर्ग संगीत महाविद्यालय में बीपीए बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स कर सकेंगे। विद्यार्थियों को शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी), भरतनाट्यम, लोक संगीत विषय पढ़ने को मिलेगा।
खास बात यह है कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता है, लेकिन दुर्ग संगीत महाविद्यालय में सीधे दाखिले होंगे। आवेदन अधिक होने की स्थिति में महाविद्यालय मेरिट के क्रम से दाखिले देगा। संगीत महाविद्यालय में आने वाले आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद चयनित विद्यार्थियों की सूची 30 जून को घोषित की जाएगी। संगीत महाविद्यालय की कुल सीट 40 हैं, जिनमें लगातार एडमिशन हो रहे हैं। ऐसे में संगीत की शिक्षा में रुचि रखने वालों के पास अब समय सीमित है।
यह भी पढ़ें

Crime News: 8 लाख के हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, नशे का शौक पूरा करने पंजाब से लाकर बेचते थे ड्रग्स…

सेटअप

प्राचार्य – 1
सहायक प्राध्यापक – 5
संगतकार शैक्षणिक – 4
सहायक ग्रेड – 3
भृत्य – 2
बुक लिफ्टर – 1
स्वच्छक – 1
चौकीदार – 1

ऑफलाइन ले सकेंगे आवेदन फार्म

फिलहाल, संगीत महाविद्यालय दुर्ग साइंस कॉलेज के कैंपस में संचालित है। प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचकर कोर्स से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। कार्यालीयन समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच पहुंचना होगा। यहां प्रवेश के लिए ऑफलाइन फार्म मिलेगा, जिसे भरकर संगीत महाविद्यालय में ही जमा करना होगा।

Hindi News / Bhilai / Chhattisgarh News: संगीत विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो