scriptIPL 2025: खराब मौसम के कारण स्थान में बदलाव, अब बेंगलुरु नहीं बल्कि यहां होगी RCB और SRH की भिड़ंत | RCB vs SRH IPL 2025 match has been reportedly shifted to Lucknow from Bengaluru due to adverse weather conditions | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: खराब मौसम के कारण स्थान में बदलाव, अब बेंगलुरु नहीं बल्कि यहां होगी RCB और SRH की भिड़ंत

RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले IPL 2025 के 65वें मुकाबले को खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है।

भारतMay 20, 2025 / 07:31 pm

satyabrat tripathi

RCB vs KKR in Bengaluru

बेंगलुरु में RCB vs KKR के बीच खेला गया IPL 2025 का पिछला मैच बारिश से धुल गया था। (Photo Credit: IANS)

RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले IPL 2025 के 65वें मुकाबले को खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है। यह निर्णय मंगलवार को बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।
स्थान में बदलाव का मतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब अपने बाकी बचे दोनों लीग मैच लखनऊ में खेलेगी। वे 23 मई को SRH का सामना करेंगे और फिर 27 मई को उसी स्थान पर मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेंगे।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 PBKS: पंजाब किंग्स में 4 विदेशी खिलाड़ी होंगे शामिल, प्लेऑफ से पहले और मजबूत होगी PBKS

इस फैसले की पुष्टि करते हुए आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, “23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला आईपीएल मैच नंबर-65 को खराब मौसम के कारण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह फैसला मंगलवार को बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया।”
इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना आखिरी घरेलू मैच शुक्रवार 23 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना प्रस्तावित था। उसके बाद 27 मई को अपने आखिरी लीग मैच के लिए लखनऊ जाना था।

बेंगलुरु में बारिश से धुला था पिछला मुकाबला

बेंगलुरु का पिछला घरेलू मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के दक्षिणी राज्यों, खासकर बेंगलुरु में पूरे महीने बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो मैच शेष रहते ही IPL 2025 में प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्लेऑफ 29 मई से शुरू होगा और फाइनल 3 जून को होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: खराब मौसम के कारण स्थान में बदलाव, अब बेंगलुरु नहीं बल्कि यहां होगी RCB और SRH की भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो