scriptCSK vs RR: आयुष म्हात्रे, ब्रेविस के प्रयासों से चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 188 रन का लक्ष्य | CSK vs RR IPL 2025 Chennai Super Kings set a target of 188 run for Rajasthan Royals to win | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs RR: आयुष म्हात्रे, ब्रेविस के प्रयासों से चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 188 रन का लक्ष्य

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का 62वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतMay 20, 2025 / 09:31 pm

satyabrat tripathi

Ayush Mhatre

Ayush Mhatre (Photo Credit: IANS)

CSK vs RR: IPL 2025 का 62वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे के प्रयासों से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया।
यह भी पढ़ें

ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने चुनी प्लेइंग-11, सैम कुक नया चेहरा

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आयुष म्हात्रे ने 20 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के संग शानदार 43 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के संग शानदार 42 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 32 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा डेवॉन कॉन्वे ने 10 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 13 रन, रवींद्र जडेजा ने एक रन बनाए, जबकि उर्विल पटेल तो खाता भी नहीं खोल सके। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 17 गेंदों का सामना किया और एक छक्के संग शानदार 16 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अंशुल कंबोज और नूर अहमद क्रमशः 5 और 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने चेन्नई सुपर किंंग्स के तीन-तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा तुषार देशपांडे और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट चटकाए। वहीं, क्वेन मफाका और रियान पराग कोई सफलता हांसिल नहीं कर सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs RR: आयुष म्हात्रे, ब्रेविस के प्रयासों से चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 188 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो