आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे के प्रयासों से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आयुष म्हात्रे ने 20 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के संग शानदार 43 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के संग शानदार 42 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 32 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा डेवॉन कॉन्वे ने 10 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 13 रन, रवींद्र जडेजा ने एक रन बनाए, जबकि उर्विल पटेल तो खाता भी नहीं खोल सके। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 17 गेंदों का सामना किया और एक छक्के संग शानदार 16 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अंशुल कंबोज और नूर अहमद क्रमशः 5 और 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने चेन्नई सुपर किंंग्स के तीन-तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा तुषार देशपांडे और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट चटकाए। वहीं, क्वेन मफाका और रियान पराग कोई सफलता हांसिल नहीं कर सके।