बस्सी शहर के चक इलाके, चक रोड और रजिस्ट्रार कार्यालय के पास के क्षेत्रों में भी पेयजल की स्थिति बेहद खराब है। यहां लोगों को कभी-कभार 10 से 15 मिनट ही पानी मिल पाता है, वह भी बहुत कम दबाव के साथ। प्रेशर की कमी के चलते कई लोग बूस्टर पंप लगाकर काम चला रहे हैं, लेकिन जिनके पास ये सुविधा नहीं है, वे परेशान हैं।
बस्सी के हालात यह सवाल खड़ा करते हैं कि करोड़ों खर्च होने के बावजूद आमजन तक पानी क्यों नहीं पहुंच पा रहा है? जनता अब स्थायी समाधान की मांग कर रही है। विभागीय लापरवाही और अधूरी योजनाओं ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर दिया है।
-एडवोकेट मनीष शर्मा बस्सी शहर ने बताया कि जब नलों में पानी आता है तब प्रेशर नहीं आता है। जिन लोगों के बूस्टर लगे हैं, उनके यहां तो पानी आ जाता है, जिनके बूस्टर नहीं है, वे देखते ही रह जाते हैं।
चालीस्या व भागीरथपुरा टंकी से नहीं हुए कनेक्शन शहरी पेयजल योजना में चालीस्या एवं भागीरथुरा इलाके के लिए पानी की टंकी बनकर तैयार है। चालीस्या की टंकी तो कुछ कनेक्शन चालू है, लेकिन भागीरथपुरा की टंकी से लोग कनेक्शन ही नहीं ले रहे हैं। अन्य इलाकों में पानी की कोई समस्या नहीं है।
-नन्दकिशोर मीना, सहायक अभियंता जलदाय विभाग बस्सी