Barmer Drone Attack: भारत-पाक के तनाव के चौथे दिन बाड़मेर में शनिवार को हाई रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले दो घंटे से सायरन बज रहे है। सभी बड़े कस्बों में बाजार बंद हो चुके है। बाड़मेर शहर की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। प्रशासन ने सभी को घरों में जाने और रहने की अपील की है। जिले के आस-पास ग्रामीणों को बाड़मेर आने के लिए मना किया गया है। साथ ही सड़कों पर आवागमन न करने और सावधानी बरतने का कहा है।
भारत-पाक बॉर्डर पर बाड़मेर जिले में पाकिस्तान की ओर से अटैक की आशंका को देखते हुए प्रशासन मुस्तैदी के साथ लोगों की नागरिक सुरक्षा समय-समय उचित कदम उठा रहा है। जिला कलेक्टर टीना डाबी शहर में सुरक्षा दस्ते के साथ राउण्ड पर है। बाड़मेर का बाजार पूर्णतया बंद करवाया गया है। बॉर्डर के गांवों में सभी को घरों के भीतर रहने के कड़े निर्देश है। जिले के जालिपा, बाड़मेर, उत्तरलाई, जसाई, मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल, रिफाइनरी और महत्वपूर्ण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
वहीं, बाड़मेर हाई अलर्ट के बीच पुलिस अधीक्षक नरेद्र मीणा खुद मोर्चा संभाले हुए है। एक वीडियो में वे कहते नजर आ रहे है कि कोई भी व्यक्ति मूवमेंट नहीं करें। जो भी व्हीकल है उसको नजदीकी स्थान पर छोड़कर के प्रशासन का सहयोग करें। अपने-अपने घर में छुप जाएं। बाहर मूवमेंट नहीं करें।
आवश्यक सूचना ज़िले के जो भी व्यक्ति गाँव या क़स्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ़ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाड़मेर शहर की यात्रा न करें। बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट है, इसलिए अपनी यात्रा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करें।
— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 10, 2025
बाड़मेर की तरफ यात्रा करने की मनाही
बाड़मेर जिला प्रशासन ने अपील की है कि जिले के जो भी व्यक्ति गांव या कस्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाड़मेर शहर की यात्रा न करें। बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट है, इसलिए अपनी यात्रा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करें।
बाड़मेर में अलसुबह गूंजी धमाकों की आवाज!
बता दें कि बाड़मेर में अल सुबह भी धमाकों की आवाज सुनाई दी। बालोतरा जिले के गिड़ा क्षेत्र में मिसाइल मिलने से ग्रामीण सहम गए। बड़ी बात ये है कि जहां पर पाकिस्तानी मिसाइल गिरी है। हालांकि भारतीय एयरफोर्स ने मिसाइल को हवा में ही मार गिराया। गौरतलब है कि वहां से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर ही पचपदरा रिफाइनरी है।
Hindi News / Barmer / बाड़मेर में High Red Alert के बीच लगा ‘लॉकडाउन’, बाजार बंद… घरों के भीतर रहने के निर्देश, शहर आने पर रोक