scriptबाड़मेर: स्कूलों में छुट्टियां घोषित, थानाधिकारी करेंगे 24 घंटे विशेष पेट्रोलिंग, बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी | Barmer: Holidays declared in schools, police station officer will do special patrolling for 24 hours | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर: स्कूलों में छुट्टियां घोषित, थानाधिकारी करेंगे 24 घंटे विशेष पेट्रोलिंग, बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी

भारत-पाक के बीच उपजे तनाव को लेकर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की पश्चिमी सरहद पर हाइअलर्ट के बीच बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है।

बाड़मेरMay 07, 2025 / 07:32 pm

Kamlesh Sharma

BSF Rajasthan

फाइल फोटो

बाड़मेर। भारत-पाक के बीच उपजे तनाव को लेकर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की पश्चिमी सरहद पर हाइअलर्ट के बीच बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय बनाकर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में जुटी हैं। वहीं जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जोधपुर रेंज आइजी विकास कुमार भी बाड़मेर पहुंच गए हैं। रेंज के सम्पूर्ण जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समन्वय बनाकर हर पल की अपडेट ली जा रही है।

संबंधित खबरें

भारतीय सेना की ओर से की गई स्ट्राइक के बाद सीमावर्ती जिले अलर्ट मोड पर है। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। सम्पूर्ण सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों के साथ विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट निर्देश जारी कर थानाधिकारियों को पाबंद किया है कि आमजन से समझाइश के साथ बाहरी व संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखें। साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई संदिग्ध घटनाक्रम नजर आएं, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाएं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरकार ने पुलिसकर्मियों की रद्द की छुट्टियां, सीएम भजनलाल ने डीजीपी को दिए निर्देश

विशेष नाकाबंदी, 24 घंटे अलर्ट के निर्देश

पहलगाम हमले के बाद विशेष अलर्ट जारी कर रखे थे, लेकिन पाक में स्ट्राइक के बाद पुलिस ने बॉर्डॅर के थानों पर विशेष निगरानी के निर्देश जारी किए हैं। वहीं अन्य थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
बॉर्डर से सटे थाना क्षेत्रों में 24 घंटे विशेष पेट्रोलिंग के साथ हथियारबंद नाकाबंदी के निर्देश दिए गए हैं। बाड़मेर के गिराब, गडरारोड, चौहटन, रामसर, सेड़वा, बिजराड़ व बाखासर के थानाधिकारी बीएसएफ से भी समन्वय बनाए हुए हैं।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर: स्कूलों में छुट्टियां घोषित, थानाधिकारी करेंगे 24 घंटे विशेष पेट्रोलिंग, बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी

ट्रेंडिंग वीडियो