रिश्तों को कलंकित करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात ने जिले को सन्न कर दिया। फतेहगंज पश्चिमी के टिटौली गांव में 10 साल के मासूम आहिल का उसके ही फुफेरे भाई ने अपहरण कर लिया। 10 लाख की फिरौती मांगी और जब पुलिस की भनक लगी तो मासूम को जंगल में ले जाकर बेरहमी से ब्लेड से गला रेतकर मार डाला। शव झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।
बरेली•Aug 18, 2025 / 02:02 pm•
Avanish Pandey
मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी व बच्चे का फाइल फोटो (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / 10 लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, रुपये न देने पर की हत्या, मुठभेड़ में दबोचा गया आरोपी